राम नवमी पर कैसे करें श्री राम की पूजा?

राम नवमी पर कैसे करें श्री राम की पूजा?

प्रेषित समय :20:35:39 PM / Wed, Mar 29th, 2023

राम नवमी बृहस्पतिवार, 30,मार्च  2023 ,11:04  से 13:32 
अवधि - 02 घण्टे 28 मिनट्स
नवमी तिथि प्रारम्भ - 29,मार्च 2023 को 21:07  बजे
नवमी तिथि समाप्त -30, मार्च  2023 को 23 :30  बजे 
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को प्रतिवर्ष नये विक्रम संवत्सर का प्रारंभ होता है और उसके आठ दिन बाद ही चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को हिंदुओ का पर्व राम जन्मोत्सव जिसे रामनवमी के नाम से मनाया जाता है, इस वर्ष श्रीराम नवमी के पर्व 30, मार्च 2023 आज मनाया जा रहा है. हमारे देश में राम और कृष्ण दो ऐसी महिमाशाली विभूतियाँ रही हैं जिनका अमिट प्रभाव समूचे भारत के जनमानस पर सदियों से अनवरत चला आ रहा है.
रामनवमी, भगवान राम की स्‍मृति को समर्पित है. राम सदाचार के प्रतीक हैं, और इन्हें "मर्यादा पुरुषोत्तम" कहा जाता है. रामनवमी को राम के जन्‍मदिन की स्‍मृति में मनाया जाता है. राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है, जो पृथ्वी पर अजेय रावण (मनुष्‍य रूप में असुर राजा) से युद्ध लड़ने के लिए आए. राम राज्‍य (राम का शासन) शांति व समृद्धि की अवधि का पर्यायवाची बन गया है. रामनवमी के दिन, श्रद्धालु बड़ी संख्‍या में उनके जन्‍मोत्‍सव को मनाने के लिए राम जी की मूर्तियों को पालने में झुलाते हैं. इस महान राजा की काव्‍य तुलसी रामायण में राम की कहानी का वर्णन है.
मर्यादा पुरुषोत्तम परिचय
भगवान विष्णु ने राम रूप में असुरों का संहार करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया और जीवन में मर्यादा का पालन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए. आज भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव तो धूमधाम से मनाया जाता है पर उनके आदर्शों को जीवन में नहीं उतारा जाता. अयोध्या के राजकुमार होते हुए भी भगवान राम अपने पिता के वचनों को पूरा करने के लिए संपूर्ण वैभव को त्याग 14 वर्ष के लिए वन चले गए और आज देखें तो वैभव की लालसा में ही पुत्र अपने माता-पिता का काल बन रहा है.
श्री राम का जन्म 
पुरुषोतम भगवान राम का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में कौशल्या की कोख से हुआ था. यह दिन भारतीय जीवन में पुण्य पर्व माना जाता हैं. इस दिन सरयू नदी में स्नान करके लोग पुण्य लाभ कमाते हैं.
अगस्त्यसंहिता के अनुसार
मंगल भवन अमंगल हारी, 
दॄवहुसु दशरथ अजिर बिहारि॥
अगस्त्यसंहिता के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी, के दिन पुनर्वसु नक्षत्र, कर्कलग्‍न में जब सूर्य अन्यान्य पाँच ग्रहों की शुभ दृष्टि के साथ मेष राशि पर विराजमान थे, तभी साक्षात्‌ भगवान् श्रीराम का माता कौशल्या के गर्भ से जन्म हुआ.
धार्मिक दृष्टि से चैत्र शुक्ल नवमी का विशेष महत्व है. त्रेता युग में चैत्र शुक्ल नवमी के दिन रघुकुल शिरोमणि महाराज दशरथ एवं महारानी कौशल्या के यहाँ अखिल ब्रह्माण्ड नायक अखिलेश ने पुत्र के रूप में जन्म लिया था. राम का जन्म दिन के बारह बजे हुआ था, जैसे ही सौंदर्य निकेतन, शंख, चक्र, गदा, पद्म धारण कि‌ए हु‌ए चतुर्भुजधारी श्रीराम प्रकट हु‌ए तो माता कौशल्या उन्हें देखकर विस्मित हो ग‌ईं. राम के सौंदर्य व तेज को देखकर उनके नेत्र तृप्त नहीं हो रहे थे. देवलोक भी अवध के सामने श्रीराम के जन्मोत्सव को देखकर फीका लग रहा था. जन्मोत्सव में देवता, ऋषि, किन्नर, चारण सभी शामिल होकर आनंद उठा रहे थे. हम प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल नवमी को राम जन्मोत्सव मनाते हैं और राममय होकर कीर्तन, भजन, कथा आदि में रम जाते हैं. रामनवमी के दिन ही गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना का श्रीगणेश किया था.
रामनवमी की पूजा विधि
हिन्दू धर्म में रामनवमी के दिन पूजा की जाती है. रामनवमी की पूजा के लिए आवश्‍यक सामग्री रोली, ऐपन, चावल, जल, फूल, एक घंटी और एक शंख हैं. पूजा के बाद परिवार की सबसे छोटी महिला सदस्‍य परिवार के सभी सदस्‍यों को टीका लगाती है. रामनवमी की पूजा में पहले देवताओं पर जल, रोली और ऐपन चढ़ाया जाता है, इसके बाद मूर्तियों पर मुट्ठी भरके चावल चढ़ाये जाते हैं. पूजा के बाद आ‍रती की जाती है और आरती के बाद गंगाजल अथवा सादा जल एकत्रित हुए सभी जनों पर छिड़का जाता है.
श्री रामनवमी व्रत विधि
रामनवमी के दिन जो व्यक्ति पूरे दिन उपवास रखकर भगवान श्रीराम की पूजा करता है, तथा अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार दान-पुण्य करता है, वह अनेक जन्मों के पापों को भस्म करने में समर्थ होता है.
रामनवमी का व्रत महिलाओं के द्वारा किया जाता है. इस दिन व्रत करने वाली महिला को प्रात: सुबह उठना चाहिए. घर की साफ-सफाई कर घर में गंगाजल छिड़क कर शुद्ध कर लेना चाहिए. इसके पश्चात स्नान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद एक लकड़ी के चौकोर टुकड़े पर सतिया बनाकर एक जल से भरा गिलास रखना चाहिए और अपनी अंगुली से चाँदी का छल्ला निकाल कर रखना चाहिए. इसे प्रतीक रुप से गणेशजी माना जाता है. व्रत कथा सुनते समय हाथ में गेहूँ-बाजरा आदि के दाने लेकर कहानी सुनने का भी महत्व कहा गया है. रामनवमी के व्रत के दिन मंदिर में अथवा मकान पर ध्वजा, पताका, तोरण और बंदनवार आदि से सजाने का विशेष विधि-विधान है. व्रत के दिन कलश स्थापना और राम जी के परिवार की पूजा करनी चाहिए, और भगवान श्री राम का दिनभर भजन, स्मरण, स्तोत्रपाठ, दान, पुण्य, हवन, पितृश्राद्व और उत्सव किया जाना चाहिए.
श्री रामनवमी व्रत कथा
राम, सीता और लक्ष्मण वन में जा रहे थे. सीता जी और लक्ष्मण को थका हुआ देखकर राम जी ने थोड़ा रुककर आराम करने का विचार किया और एक बुढ़िया के घर गए. बुढिया सूत कात रही थी. बुढ़िया ने उनकी आवभगत की और बैठाया, स्नान-ध्यान करवाकर भोजन करवाया. राम जी ने कहा- बुढिया माई, "पहले मेरा हंस मोती चुगाओ, तो में भी करूं।" बुढ़िया बेचारी के पास मोती कहाँ से आवें, सूत कात कर ग़रीब गुज़ारा करती थी. अतिथि को ना कहना भी वह ठीक नहीं समझती थी. दुविधा में पड़ गई. अत: दिल को मज़बूत कर राजा के पास पहुँच गई. और अंजली मोती देने के लिये विनती करने लगी. राजा अचम्भे में पड़ा कि इसके पास खाने को दाने नहीं हैं और मोती उधार मांग रही है. इस स्थिति में बुढ़िया से मोती वापस प्राप्त होने का तो सवाल ही नहीं उठता. आखिर राजा ने अपने नौकरों से कहकर बुढ़िया को मोती दिला दिये. बुढ़िया मोती लेकर घर आई, हंस को मोती चुगाए और मेहमानों की आवभगत की. रात को आराम कर सवेरे राम जी, सीता जी और लक्ष्मण जी जाने लगे. राम जी ने जाते हुए उसके पानी रखने की जगह पर मोतियों का एक पेड़ लगा दिया. दिन बीतते गये और पेड़ बड़ा हुआ, पेड़ बढ़ने लगा, पर बुढ़िया को कु़छ पता नहीं चला. मोती के पेड़ से पास-पड़ौस के लोग चुग-चुगकर मोती ले जाने लगे. एक दिन जब बुढ़िया उसके नीचे बैठी सूत कात रही थी. तो उसकी गोद में एक मोती आकर गिरा. बुढ़िया को तब ज्ञात हुआ. उसने जल्दी से मोती बांधे और अपने कपड़े में बांधकर वह क़िले की ओर ले चली़. उसने मोती की पोटली राजा के सामने रख दी. इतने सारे मोती देख राजा अचम्भे में पड़ गया. उसके पूछने पर बुढ़िया ने राजा को सारी बात बता दी. राजा के मन में लालच आ गया. वह बुढ़िया से मोती का पेड़ मांगने लगा. बुढ़िया ने कहा कि आस-पास के सभी लोग ले जाते हैं. आप भी चाहे तो ले लें. मुझे क्या करना है. राजा ने तुरन्त पेड़ मंगवाया और अपने दरबार में लगवा दिया. पर रामजी की मर्जी, मोतियों की जगह कांटे हो गये और आते-आते लोगों के कपड़े उन कांटों से ख़राब होने लगे. एक दिन रानी की ऐड़ी में एक कांटा चुभ गया और पीड़ा करने लगा. राजा ने पेड़ उठवाकर बुढ़िया के घर वापस भिजवा दिया. पेड़ पर पहले की तरह से मोती लगने लगे. बुढ़िया आराम से रहती और ख़ूब मोती बांटती.
श्री राम नवमी व्रत का फल
श्री रामनवमी का व्रत करने से व्यक्ति के ज्ञान में वृ्द्धि होती है. उसकी धैर्य शक्ति का विस्तार होता है. इसके अतिरिक्त उपवासक को विचार शक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, भक्ति और पवित्रता की भी वृ्द्धि होती है. इस व्रत के विषय में कहा जाता है, कि जब इस व्रत को निष्काम भाव से किया जाता है. और आजीवन किया जाता है, तो इस व्रत के फल सर्वाधिक प्राप्त होते हैं. रामनवमी और जन्माष्टमी तो उल्लासपूर्वक मनाते हैं पर उनके कर्म व संदेश को नहीं अपनाते. कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया गीता ज्ञान आज सिर्फ एक ग्रंथ बनकर रह गया है. तुलसीदासजी ने रामचरितमानस में भगवान राम के जीवन का वर्णन करते हुए बताया है कि श्रीराम प्रातः अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करते थे जबकि आज चरण स्पर्श तो दूर बच्चे माता-पिता की बात तक नहीं मानते.
श्री रामावतार स्तुति
भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी 
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी 
लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारी 
भूषन वनमाला नयन बिसाला सोभासिन्धु खरारी 
कह दुइ कर जोरी अस्तुति तोरी केहि बिधि करौं अनंता 
माया गुन ग्यानातीत अमाना वेद पुरान भनंता 
करुना सुख सागर सब गुन आगर जेहि गावहिं श्रुति संता 
सो मम हित लागी जन अनुरागी भयौ प्रकट श्रीकंता 
ब्रह्मांड निकाया निर्मित माया रोम रोम प्रति बेद कहै 
मम उर सो बासी यह उपहासी सुनत धीर मति थिर न रहै 
उपजा जब ग्याना प्रभु मुसुकाना चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै 
कहि कथा सुहाई मातु बुझाई जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै 
माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रूपा 
कीजे सिसुलीला अति प्रियसीला यह सुख परम अनूपा 
सुनि बचन सुजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा .
यह चरित जे गावहि हरिपद पावहि ते न परहिं भवकूपा 
दोहा 
विप्र धेनु सुर सन्त हित, लीं मनुज अवतार. निज इच्छा निर्मित कर, श्री माया गुण गोपाल।।
आप सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को श्री राम जन्मोत्सव की हार्दिक मंगलकामनाये
मंगल भवन अमंगल हारी, दॄवहुसु दशरथ अजिर बिहारि॥

Koti Devi Devta

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रम्ह्चारिणी रुप की पूजा

चैत्र नवरात्रि का सभी चारों नवरात्रों में विशेष महत्व, घट स्थापना-मुहूर्त एवं पूजन विधि

पार्थिव श्रीगणेश पूजन का महत्त्व विधि

Leave a Reply