प्रदीप द्विवेदी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, तो सर्वे का सियासी नाटक भी शुरू हो गया है?
पहले चरण के सर्वे से कांग्रेस गदगद है, लेकिन थोड़ा सब्र रखें, सर्वे के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी की ऐंट्री होगी, तो सर्वे में बीजेपी टक्कर में आ जाएगी और चुनाव आते-आते कांग्रेस से आगे निकल जाएगी.... फिर भी यदि जनता ने साथ नहीं दिया तो सत्ता के सौदागर सक्रिय होंगे, और.... सियासी जोड़तोड़ जिंदाबाद?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जो ऐलान किया है, उसके अनुसार कर्नाटक में एक चरण में 10 मई 2023 को मतदान होगा और 13 मई 2023 को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे.
अभी ताजा सर्वे आया है, जो कहता है कि.... कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीट में से कांग्रेस को 115-127 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 68-80 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेडीएस को 23-35 सीटें मिल सकती हैं, तो अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
याद रहे, 2018 के विधानसभा के चुनावों के बाद कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) और कांग्रेस के गठजोड़ की सरकार बनी, लेकिन सालभर में ही सियासी जोड़तोड़ के दम पर बीजेपी ने सरकार बना ली.
कथित बग़ावत के बाद कांग्रेस के पास विधानसभा में 70 विधायक हैं, तो जनता दल (सेक्यूलर) के पास 30, जबकि बीजेपी के पास 121 विधायक हैं.
इस चार साल के दौरान बीजेपी ने दो मुख्यमंत्रियों को बदला है, बीजेपी की कथित आयु सीमा 75 वर्ष को किनारे करते हुए पहले येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने और फिर उनको हटाकर बासवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया.
देखना दिलचस्प होगा कि जनता की पसंद की सरकार चलेगी या जोड़तोड़ की सरकार चलेगी?
Shakeel Akhtar @shakeelNBT
ये टीवी कांग्रेस को क्यों जीता रहा है?
क्या निष्पक्ष और स्वतंत्र हो गया?
यह संभव नहीं लगता!
फिर?
गफलत में डालना चाहता है
या.... सिम्पल मेजोरिटी नहीं बंपर सीटें आ रही हैं,
उन्हें कम करते हुए 115 तक लाए हैं?
टीवी ने बिल्कुल विश्वसनीयता खो दी है, उसकी किसी बात पर यकीन नहीं होता!
गोदी मीडिया! पहले चरण में बीजेपी को थोड़ा कमजोर बताता है, दूसरे चरण में बीजेपी को टक्कर में बताता है और तीसरे चरण में बीजेपी की जीत की संभावनाएं व्यक्त कर देता है?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1641094385650786304
नतीजों की चिंता छोड़ें? चुनावकाल में मनोरंजक सर्वे का मजा लें!
https://www.palpalindia.com/2021/11/28/UP-assembly-election-results-Worry-chunavkaal-Entertaining-Survey-Exit-Polls-tota-Media-news-in-hindi.html
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग; 13 मई को नतीजे
कर्नाटक में जातिगत आरक्षण पर जमकर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे बंजारा और भोवी समाज के लोग
कर्नाटक : पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर पथराव, यह है कारण, भारी फोर्स तैनात
PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, कर्नाटक के रोड शो के बीच में पहुंचा शख्स, पुलिस ने पकड़ा
Leave a Reply