पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. आज सेम्पल जांच की रिपोर्ट में 4 कोरोना पाजिटिव मिले है, जिसके चलते जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है. धीरे-धीरे बढ़ रही कोराना संक्रमितों की संख्या ने एक बार फिर शहर में दहशत का माहौल बना दिया है.
बताया गया है कि कोराना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है. सर्दी, खांसी व बुखार के पीडि़तों के सेम्पल जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे है. आज 19 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 4 पाजिटिव मरीज मिले है. इसके पहले दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने को लेकर एक बार फिर लोगों में दहशत व्याप्त है. डाक्टरों की माने तो लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होना जरुरी है, जरा से भी लक्षण समझ में आते है तो जांच कराकर डाक्टरों से परामर्श लें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर एवं उमरिया में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता
एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना पाजिटिव, आज दो मिले
जबलपुर के नए कमिश्रर होगे अभय कुमार वर्मा, बी चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव बनाया गया
जबलपुर-मुंबई-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी, यह ट्रेन में रहेगी केंसिल
Leave a Reply