एमपी के जबलपुर में अहिंसा स्वच्छता रन ने रचा इतिहास, गूंजा जियो और जीने दो का संदेश

एमपी के जबलपुर में अहिंसा स्वच्छता रन ने रचा इतिहास, गूंजा जियो और जीने दो का संदेश

प्रेषित समय :21:12:35 PM / Sun, Apr 2nd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज अहिंसा परमोधर्म की नींव पर खड़े जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर वर्धमान महावीर स्वामी भगवान के कालजयी संदेश जियो और जीने दो को अंगीकार कर अहिंसा एवं स्वच्छता रन को गति दी गई. आज संस्कारधानी के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र कमामिया गेट पर सुबह छह बजे जनमेदिनी उमड़ पड़ी. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, जीतो के पदाधिकारी व सदस्य आधा घण्टा पहले से नजऱ आने लगे थे.  महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त स्वप्निल बानखडे के निर्देश का प्रभावी असर परिलक्षित हुआ. अहिंसा समर्थकों का रेला अहिंसा एवं स्वच्छता रन में प्रतिभागी हुआ. सांसद राकेश सिंह, विधायक विनय सक्सेना, अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई,   निगमाध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, डॉ जितेंद्र जामदार, अखिलेश जैन, शरद जैन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी, ऋषभ जैन भी विश्व रिकॉर्ड के सहभागी बने. जीतो के ज़ोन चेयरमैन मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ चौधरी सुबोध जैन के नेतृत्व में जीतो व यूथ विंग टीम अनुशासन का परिचय देते हुए नव प्रतिमान दर्ज कर रही थी.

सर्वधर्म, संप्रदाय, जाति व वर्ग के लोग हुए हमकदम-
अहिंसा रन की विशेषता यह रही कि इसमें सकल जैन समाज के विभिन्न संगठन, मंदिर न्यासों व गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव के अन्य सभी धर्म, संप्रदाय, जाति व वर्ग के लोग शामिल हुए. जीतो जबलपुर चेप्टर के चेयरमैन राजेश जैन रेमंड, चीफ सेक्रेट्ररी राहुल बड़कुल, ट्रेजरार सीए मनीष कौशल, जोनल चेयरमैन चौधरी सुबोध जैन, चीफ कोऑर्डिनेटर विमल कुमार जैन, अहिंसा रन के संयोजक संजीव चौधरी, निशीथ जैन, शैलेष जैन आदिनाथ, मनीष मंगलम, भानु जैन, आशीष कोठरी, राजनीत एवं नितिन जैन ज्ञानगंगा,  प्रद्यन सिंघई, जयेश गाला व प्रभाकर जैन, पिंकी जैन, अजय भंडारी, पवन समदडिय़ा, संदेश जैन चिराग गाला सहित अन्य का उत्साह देखते ही बना. अहिंसा रन के लिए तीन रनिंग डिस्टेंस का विकल्प था. कोई तीन किलोमीटर तो कोई पांच व 10 किलोमीटर तक भी भगवान महावीर के अहिंसा परमोधर्म के संदेश को प्रसारित करने दौड़ पड़ा.

इस तरह आगे बढ़ी अहिंसा-
भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सक्रिय जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाईजेशन जीतो के साथ जैन समाज के सभी संगठन भगवान महावीर के जन्म कल्याणक की परस्पर बधाई देते नजर आए.  कमानिया गेट पर एकत्र होकर प्रतिभागी बड़ा फुहारा, खजांची चौक, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, जबलपुर हास्पिटल तिराहा, ब्लूम चौक, तीन पत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज थाना होते हुए पुन: बड़ा फुहारा पहुंचे. तीन, पांच व दस किलोमीटर के अलग-अलग वर्ग में अहिंसा रन हुई.

दूसरे शहरों व विदेश में भी हुई अहिंसा रन-
अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर सहित 67 व विदेशों में 28 स्थानों पर एक समय पर किया गया . जीतो यूूथ विंग के अंकित जैन व सीए मयंक सिंघई ने बताया कि अहिंसा का वादा, स्वछता का जीवन इरादा शीर्षक इस प्रकल्प पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना यह गौरव की बात है.

महापौर ने कहा हमें जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाना है-
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा की जबलपुर ने आज ताकत दिखा दी है अब हमें जबलपुर को स्वच्छता में भी नंबर वन बनाना है. दिव्यांग प्रतिभागीयो को सम्मानित करते हुए महापौर ने बधाई देते हुए कहा की इनकी हिम्मत सराहनीय है यह हमारे लिए प्रेरणा है.

महिला विंग ने प्रारंभ की थी इस रन योजना-
जीतो महिला विंग की अध्यक्षा प्रीति जैन  एवं विनीता बड़कुल एवं मुक्ता जैन ने बताया कि इस रन की परिकल्पना जीतो लेडीज विंग ने की थी जिसे यूथ विंग का भरपूर सहयोग मिला.

बड़ी मात्रा में दिव्यांग बंधु पहुंचे अहिंसा रन में-
अहिंसा रन में 52 दिव्यांग बंधुओं ने भी भाग लिया कोई एक पैर से दौड़ को पूरा कर रहा था तो कोई तीन पहिया वाहन में कुछ ना सुनने वाले बच्चे भी संगीत की धुन पर थिरक रहे थे. सभी विकलांग जनों को जीतो के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया अमेरिका और देश के कई अन्य शहरों से भी प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग मैंने सुबह से ही कमानिया गेट पर एकत्र हो गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में हुआ बदलाव, अब सुबह 5:55 बजे पहुंचेगी जबलपुर

एमपी के जबलपुर एवं उमरिया में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना पाजिटिव, आज दो मिले

जबलपुर के नए कमिश्रर होगे अभय कुमार वर्मा, बी चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव बनाया गया

जबलपुर-मुंबई-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी, यह ट्रेन में रहेगी केंसिल

Leave a Reply