जबलपुर. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 2 अप्रैल 2023 से गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में परिवर्तन किया है. पहले इस ट्रेन का निजामुद्दीन से प्रस्थान समय 14:33 बजे था, जिसे अब परवर्तित करके 12:53 बजे कर दिया गया है. वहीं महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन का गंतव्य जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 7:55 बजे था, जो अब अपने परवर्तित समय 5:55 बजे पहुंचेगी1
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली एवं प्रमुख स्टेशनों पर परवर्तित समय सारिणी की जानकारी इस प्रकार है. गाड़ी संख्या 12190 हजऱत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन प्रतिदिन 2 अप्रैल 2023 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से 12:53 बजे प्रस्थान कर मथुरा 14:45 बजे, आगरा कैंट 15:35 बजे, ग्वालियर 17:47 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 19:30 बजे, बाँदा 23:00 बजे अगले दिन मझगवाँ 2:03 बजे, जैतवार 2:23 बजे, सतना 2:45 बजे, मैहर 3:18 बजे, कटनी 4:05 बजे, सिहोरा रोड 4:58 बजे पहुँचकर 5:55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड में एक महिला ने 3 मासूम बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर दी जान, चारों की मौत
जबलपुर-मुंबई-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी, यह ट्रेन में रहेगी केंसिल
Leave a Reply