छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा से सात किमी की दूर कानपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह दो कारों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना में दोनों कारों में बैठे अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनाक्रम के मुताबिक गढ़ी मलहरा के पास कानपुर मार्ग पर सोमवार सुबह तेज गति से आ रही दो कारें आमने सामने से टकरा गई. टकराने के बाद एक कार तो सड़क किनारे खंती में गिर गई. साथ ही दूसरी कार सड़क पर रह गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही कारों के परखचे उड़ गए. घटना में दो महिलाओं एक पुरुष की मौत हो गई. साथ ही अन्य घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों ही कारों से लोगों को निकाला. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खुशखबर, मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आयी बहार, चार चीतों का जन्म
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक
मध्य प्रदेश में शुरू हुई नदी एंबुलेंस सेवा, दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को मिलेगा लाभ
Leave a Reply