देहरादून. उत्तराखंड के प्रमुख हिंदू तीर्थ केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे. इस बार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.
यात्रा के लिए पहली बार उत्तराखंड सरकार ने बुकिंग की थी. अब तक कुल 9 लाख 68 हजार 951 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं 16 फरवरी से जीएमवीएन गेस्ट हाउस के लिए 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया कि यात्री ट्रैकिंग के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी मंदिर पहुंच सकेंगे. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने आईआरसीटीसी से टाई-अप किया है.
यात्रा रूट पर होंगे हेल्थ एटीएम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कहा था कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम यात्रा रूट पर लगाए जाएंगे. इससे श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी सरकार ने कहा है कि केंद्र की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया जाएगा. 3 अप्रैल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जरूरत पडऩे पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाए जाएंगे.
संघर्ष समिति की चेतावनी- पहले दिन बद्रीनाथ यात्रा नहीं होने देंगे
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने सरकार को चेतावनी दी है. समिति ने जोशीमठ में चल रहे एनटीपीसी प्रोजेक्ट को तत्काल बंद करने की मांग की है. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समिति यात्रा के दौरान बद्रीनाथ रोड पर चकाजाम कर देगी. समिति 3000 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग कर रही है, जबकि सरकार ने 300 परिवारों की ही पहचान की है.
उधर उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. जहां उन्होंने भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ के लिए करीब 2943 करोड़ का आर्थिक पैकेज मांगा है. इस दौरान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अन्तर्गत कुमाऊं के 48 मंदिरों व गुरुद्वारों में से पहले चरण में 16 मंदिरों को विकसित करने के बारे में बताया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चारधाम यात्रा मार्ग पर 50 हेल्थ कियोस्क लगायेगी उत्तराखंड सरकार, मिलेगी 70 तरह की जांच सुविधा
उत्तराखंड में भाजपा नेता को घर में घुसकर गोलियों से भूना, मौत के बाद मचा हड़कंप
इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या दुर्घटनाएं थीं- उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी
पहाड़ों पर भारी हिमस्खलन से तबाही, कश्मीर में दो लड़कियां जिंदा दबीं, उत्तराखंड में भी बिगड़े हालात
Leave a Reply