जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस व्हाया इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है.
यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून तक चलेगी, जबकि बनारस से प्रत्येक मंगलवार 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023 दिन को 06 फेरों के लिए चलाई जाएगी. एमपी, यूपी, बिहार के यात्रियों को इन ट्रेन से विशेष लाभ मिलेगा.
01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून, 2023 दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे तथा प्रयागराज जं. से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.05 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023 दिन मंगलवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 00.27 बजे, मानिकपुर से 02.05 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खंडवा से 12.53 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, इगतपुरी से 20.50 बजे तथा कल्याण से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी.
गर्मी की छुट्टी में वापस आने के लिए यह ट्रेन बहुत कारगर साबित होगी. इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 01, जनरेटर सह लगेज यान के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 08 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
MP News: जबलपुर वन विभाग की एसटीएफ ने ग्राहक बनकर पैंगोलिन तस्करों को पकड़ा
Leave a Reply