MP में अहाते बंद, अब घरों में बैठकर हो रही शराबखोरी, जबलपुर में फूटा महिलाओं का गुस्सा, प्रदर्शन, पुलिस ने की अभद्रता

MP में अहाते बंद, अब घरों में बैठकर हो रही शराबखोरी, जबलपुर में फूटा महिलाओं का गुस्सा, प्रदर्शन, पुलिस ने की अभद्रता

प्रेषित समय :17:50:55 PM / Fri, Apr 7th, 2023

जबलपुर. मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद होने का असर अब दिखने लगा है, शराब के शौकीन अब घरों में बैठकर शराब पीने लगे हैं, जिसका महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. संस्कारधानी जबलपुर में चेरीताल की शराब दुकान के विरोध मे आज सैकड़ों महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर कर शराब दुकान के सामने जमकर हंगामा किया.
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा करने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जबरन उनको पकड़कर गिरफ्तार किया, मामला चेरीताल इलाके का है. महिलाओं का आरोप है कि महिला पुलिस ने हमें पकड़ा और पुरुष पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, वहीं महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता की सूचना जब जबलपुर महापौर को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी.

जबलपुर में शराब अहाते बंद होने के बाद अब शराब पीने वाले व्यक्ति घरों पर ही शराब पीना शुरू कर दिए हैं, जिसके कारण ना सिर्फ बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है, बल्कि शराब के नशे मे धुत होकर पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट की जा रही है. जबलपुर चेरीताल में शराब दुकानों के विरोध में हंगामा करने वाली महिलाओं का कहना है, सरकार अब अहाते बंद करवाकर घरों में शराब पिला रही है, जो ना बिगडऩे वाले बच्चे हंै वो इन्हें देखकर बिगड़ जाएंगे. कल तक पति छिपकर अहाते में शराब पीते थे, वो अब घर में बैठकर बच्चो के बीच शराब पी रहे हैं.

जबलपुर में हंगामा करने वाली महिलाओं का कहना है कि सरकार हमें एक हजार रुपए में खरीदने का काम कर रही है. महिलाओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से हम लोग शराब दुकान के विरोध मे धरना दे रहें थे तभी पुलिस का अमला आया और हम लोग के सात मारपीट की, हम लोगो के बाल पकड़कर घसीटा गया, हम लोगों को लात से कुचला गया, बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस ने लाठियों से मारा. इतना ही नहीं महिलाओं का आरोप है कि हमारी कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महापौर ने दी चेतावनी, करेंगे आंदोलन

शराब दुकान के खिलाफ में महिलाओं के धरने पर पहुंची पुलिस के द्वारा अभद्रता करने की जानकारी जब महापौर जगत बहादुर अन्नू को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे. महापौर का आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की जो कि बहुत ही निंदनीय है. महापौर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए अब जल्द ही कलेक्टर और पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का बजट: किसनी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

मध्यप्रदेश: सीधी में ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

मध्यप्रदेश का पहला वर्चुअल रियल्टी लैब जबलपुर में स्थापित, सीएम ने उद्घाटन करते हुए कहा बच्चों की शिक्षा में कारगर साबित होगा

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण, कहा तेजी से आगे बढ़ रहा है अपना मध्यप्रदेश..!

मध्यप्रदेश की सैर: सर्दियों में ग्वालियर में करें इन जगहों का करें दीदार

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट, अभी 7 एक्टिव मामले..!

Leave a Reply