5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट बजट फ्रेंडली फोन

5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट बजट फ्रेंडली फोन

प्रेषित समय :15:59:16 PM / Wed, Apr 12th, 2023

अगर आप बजट में एक नया 5G हैंडसेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो हम आपके लिए इस साल के बेस्ट 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं. ये स्मार्टफोन आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली रेंज में फास्ट इंटरनेट टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए बेहतर ऑप्शन्स हो सकते हैं.

iQOO Z6 Lite 5G: इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm SM4375 Snapdragon 4 Gen 1 (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और सेकंडरी कैमरा 2MP का है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,930 रुपये है. ग्राहक इसे अमेजने से खरीद सकते हैं. 

Poco M4 Pro 5G: यह डिवाइस 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है और ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 5G (6 nm) प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 4GB - 64GB, 4GB - 128GB, 6GB - 128GB और 8GB - 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें भी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके 4GB RAM - 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. 

Redmi 11 Prime 5G: रेडमी का यह स्मार्टफोन 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें ऑक्टा कोर Mediatek MT6833 Dimensity 700 (7nm) प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा और रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर तो वहीं 2MP का सेकंडरी सेंसर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके 6GB RAM - 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,490 रुपये है.

Samsung Galaxy F23 5G: इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और ऑक्टा कोर Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G (8 nm) प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकंडरी सेंसर तो वहीं 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy F23 5G 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके 4GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट बजट फ्रेंडली फोन

Lava Blaze 2: 13MP डुअल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन

मोटोरोला ने G-सीरीज का नया स्मार्टफोन किया लॉन्च

छात्रों को टेक्निकली सशक्त बनाएगी योगी सरकार, बांटे जाएंगे 10 लाख टैब और 25 लाख स्मार्टफोन

मोटो लाया 50MP कैमरे के साथ 10 हजार से कम में धाकड़ स्मार्टफोन

30 मार्च को लॉन्च होगा रेडमी का Note 12 Turbo स्मार्टफोन फोन

पांच हज़ार रुपये सस्ता हुआ मोटोरोला का मोटो-G52 स्मार्टफोन

Leave a Reply