OMG: एमपी के इस जिले में घर के आंगन में खड़ा ट्रेक्टर अचानक चालू हुआ और दो को किया घायल, सभी सकते में, जांच शुरू

OMG: एमपी के इस जिले में घर के आंगन में खड़ा ट्रेक्टर अचानक चालू हुआ और दो को किया घायल, सभी सकते में, जांच शुरू

प्रेषित समय :16:27:01 PM / Sat, Apr 15th, 2023

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम पचावली में बीती रात घर के आंगन में सो रही मां-बेटी पर अचानक बंद ट्रैक्टर चालू हो गया गया और चढ़ गया. घटना में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए कोलारस अस्पताल भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पचावली गांव निवासी छोटू जाटव ने बताया कि बीती रात गांव में बिजली नहीं आ रही थी. इसी के चलते वह और उसका भाई कपिल जाटव, मां सीमा और बहन रवीना घर के आंगन में चारपाई बिछाकर सो रहे थे. रोज की तरह ट्रैक्टर भी घर के आंगन में खड़ा था.

रात्रि करीब साढ़े तीन बजे ट्रैक्टर अचानक से आगे चल पड़ा तो उसकी चपेट में आने से मां सीमा व बहन रवीना दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है. छोटू ने बताया कि रात के समय ट्रैक्टर में बेक गियर लगा था, इसके बाद वह कैसे दूसरे गियर में आकर चल पड़ा, यह समझ से बाहर है. मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खुशखबर, मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आयी बहार, चार चीतों का जन्म

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक

मध्य प्रदेश में शुरू हुई नदी एंबुलेंस सेवा, दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ने परिवार सहित खाया जहर, पत्नी और दो बेटों सहित सभी की मौत

Leave a Reply