सूदखोर ने विधवा महिला के साथ किया रेप, मकान के गिरवी रखे कागजात वापस देने बुलाया था घर

सूदखोर ने विधवा महिला के साथ किया रेप, मकान के गिरवी रखे कागजात वापस देने बुलाया था घर

प्रेषित समय :19:33:03 PM / Wed, Apr 19th, 2023

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में सूदखोर ने विधवा महिला को मकान के गिरवी रखे कागजात देने के बहाने घर बुलाया. जहां पर उसे धमकी देते हुए रेप किया. रेप की घटना से व्यथित महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

                              बताया गया है कि बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली महिला  शीला (परिवर्तित नाम) के पति ने सूदखोर सुनील पिता रमेशचंद्र मालवीय निवासी यादव नंदनगर के पास मकान के कागजात गिरवी रखकर 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे. इस बीच पति की मौत हो गई, जिसपर महिला ने सूदखोर सुनील मालवीय  को ब्याज सहित मूल रकम लौटा दी, इसके बाद मकान के कागजात वापस मांगे, पहले तो वह टालमटोल करता रहा, बाद में कागजात देने के बहाने से घर बुला लिया. महिला पहुंची तो सूदखोर ने कमरे में बिठाया, इसके बाद दरवाजा बंद कर महिला के साथ अश£ील हरकतें करने लगा. महिला ने विरोध किया तो धमकी देते हुए महिला के साथ रेप किया. रेप की घटना से व्यथित महिला शीला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुनील को तलाश कर हिरासत में ले लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन इंदौर में, 17 वरिष्ठ पत्रकार होगें सम्मानित..!

MP News: इंदौर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें पांच रुपये हुई कम

जबलपुर से इंदौर जा रही बस सोनकच्छ में पलटी, 10 यात्री हुए घायल, नीलगाय को बचाने में हुआ हादसा

Leave a Reply