भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन इंदौर में, 17 वरिष्ठ पत्रकार होगें सम्मानित..!

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन इंदौर में, 17 वरिष्ठ पत्रकार होगें सम्मानित..!

प्रेषित समय :17:47:18 PM / Wed, Apr 12th, 2023

पलपल संवाददाता, इंदौर. स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा 14, 15 एवं अप्रैल को भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया गया है. मीडिया और समाज :  दरकता विश्वास विषय पर केंद्रित महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के 100 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक इंदौर आ रहे हैं. आयोजन के दौरान मीडिया की आचार संहिता पर केंद्रीत स्मारिका नैतिकता का प्रकाशन भी किया जाएगा. महोत्सव में श्रेष्ठ खोजी पत्रकारिता करने वाले 17 वरिष्ठ पत्रकारों को सुरेन्द्र प्रतापसिंह स्मृति मीडिया अवॉर्ड से अलंकृत किया जाएगा. शहर में बेहतर कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला एवं कार्यक्रम संयोजक सुदेश तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी.

उन्होंने बताया कि इस भारतीय पत्रकारिता महोत्सव को पत्रकारिता में इंदौर को वैश्विक पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राहुल बारपुते, प्रभाष जोशी, राजेन्द्र माथुर, माणिकचंद वाजपेयी, शरद जोशी, अभय छजलानी एवं स्वर्गीय वेद प्रताप वैदिक को समर्पित किया गया है. यह महोत्सव का अनवरत 15वां वर्ष है. महोत्सव का शुभारंभ 14 अप्रैल को प्रात : 11 बजे रविन्द्र नाट्य गृह में होगा. उद्घाटन सत्र में मीडिया और समाज दरकता विश्वास विषय पर मंथन किया जाएगा. इस सत्र में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय नई दिल्ली, ओम थानवी  जयपुर, जयशंकर गुप्ता नई दिल्ली, रमेश शर्मा भोपाल, सना परवीन वारिस हैदराबाद,  कुमार राकेश नई दिल्ली एवं राधेश्याम राय नई दिल्ली वक्ता होंगे. मुख्य अतिथि  परमपूज्य उत्तम स्वामी के हाथों प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मेहता को श्रीनरेश मेहता स्मृति लाईफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से अलंकृत किया जाएगा. इसी दिन के दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे कार्टून की लोकप्रियता और चुनौतियां विषय पर मंथन होगा.

इस सत्र में वरिष्ठ कार्टूनिस्ट राजेन्द्र घोड़पकर नई दिल्ली, मनोज सिन्हा नई दिल्ली, संदीप अध्वर्यु, नीलेश खरे नई दिल्ली, पवन कुमार पटना, अभिषेक तिवारी जयपुर एवं इस्माइल लहरी इंदौर भाग लेंगे. इस दिन शाम 7 बजे श्रीमाया सेलिब्रेशन एबी रोड पर इंदौर के मीडियाकर्मियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

आयोजन के दूसरे दिन 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे रेडियो से टीवी पत्रकारिता आवाज़ और अंदाज विषय पर मंथन किया जाएगा. इस मंथन में हरीश भिमानी मुंबई, युनूस खान मुंबई, मनोज भोयर नई दिल्ली, कपिल शर्मा नई दिल्ली, डॉ मानसिंह परमार इंदौर, संजय पटेल इंदौर एवं आरजे वैनू भट्ट इंदौर भाग लेंगे. दूसरे सत्र में खोजी पत्रकारिता सच, सच्चाई और साहस विषय पर मंथन किया जाएगा. इस मंथन में निर्मल पाठक नई दिल्ली, श्यामलाल यादव नई दिल्ली, विकास मिश्रा नागपुर, सुमित अवस्थी नई दिल्ली, दिनेश मनेसरा नैनीताल, रन्जू ऐरी चंडीगढ़, सुभाष झा देहरादून  एवं सत्येन्द्र प्रताप सिंह कोलकाता भाग लेंगे. इस सत्र में प्रदेश के 17 वरिष्ठ पत्रकारों को सुरेन्द्र प्रताप सिंह स्मृति अवॉर्ड से अलंकृत किया जाएगा.

आयोजन के अंतिम दिन 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे विदेशी मीडिया की नजऱ में हमारा देश विषय पर मंथन किया जाएगा . इस मंथन में पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ नई दिल्ली, एस वैंकटनारायण नई दिल्ली, युवराज धीमरे काठमांडू, पीनाज त्यागी नई दिल्ली, सुबीर भौमिक नई दिल्ली, आशीष सिंह नई दिल्ली एवं नीरज गुप्ता मुंबई भाग लेंगे. दूसरे सत्र में सर्कुलेशन, टीआरपी और लाइक्स का फेरा विषय पर मंथन होगा. इस मंथन में सुभाष शिरके नई दिल्ली, जितेन्द्र कुमार नई दिल्ली, विजय कुमार बावीसकर पुणे, यशवंत देशमुख दुबई एवं गिरीश वानखेड़े मुंबई भाग लेंगे.

इस बार मास्टर क्लासेस-

उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए तीन अलग-अलग मास्टर क्लासेस का आयोजन किया गया हैै. यह मास्टर क्लासेस अपराध पत्रकारिता, फिल्म पत्रकारिता एवं वाइस, कैरियर पर केन्द्रीत होगी. इसमें शहर के विभिन्न पत्रकारिता महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भाग लेंगे. यह मास्टर क्लासेस प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 बजे तक लगेगी. अपराध पत्रकारिता पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल तथा फिल्म पत्रकारिता पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार अजीत राय मास्टर क्लासेस लेंगे. वाइस, कैरियर पर आवाज़ की दुनिया के जादूगर कहे जाने वाले हरीश भिमानी मास्टर क्लास लेंगे.

शिखर संवाद-2  

उन्होंने बताया कि इस भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के मौके पर देशभर के सभी प्रमुख प्रेस क्लब तथा पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष व प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक का भी आयोजन किया गया है. इस तरह की बैठक पिछले वर्ष इसी महोत्सव के मौके पर पहली बार आयोजित की गई थी. अब अनवरत दूसरे वर्ष शिखर संवाद-2 के रूप में इस बैठक का आयोजन किया गया है.

पत्रकारिता का सफर-

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के अवसर पर भारत में समाचार पत्रों के 120 वर्ष के सफर को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन रविन्द्र नाट्य गृह में किया गया हैै. इसके साथी ही समसामयिक मुद्दों पर केन्द्रित देश के जाने-माने 30 कॉर्टूनिस्ट के कॉर्टून की प्रदर्शनी का आयोजन प्रीतमलाल दुआ सभागृह में किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से इंदौर जा रही बस सोनकच्छ में पलटी, 10 यात्री हुए घायल, नीलगाय को बचाने में हुआ हादसा

मई माह में जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने शुरू की तैयारियां, देश में 6 नई ट्रेनों को चलाने की योजना

इंदौर : भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दिलीप सिसौदिया सहित 11 आरोपियों के विरूद्ध FIR

जबलपुर के दो साफ्टवेयर इंजीनियर की इंदौर में मौत, बंद कार को धक्का मार रहे थे तभी पीछे से आई दूसरी कार ने कुचला

जबलपुर के दो साफ्टवेयर इंजीनियर की इंदौर में मौत, बंद कार को धक्का मार रहे थे तभी पीछे से आई दूसरी कार ने कुचला

Leave a Reply