पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक और कुख्यात बदमाश अन्नू उर्फ अन्नू उर्फ अभय कनौजिया द्वारा संजय नगर अधारताल क्षेत्र में शासन की 3300 वर्गफीट जमीन पर अलीशान मकान बनाया गया. जिसे तोडऩे के लिए आज पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम पहुंच गई. टीम ने उक्त मकान की 15 वर्गफीट में बने गेट व बाउंड्रीवाल को जमींदोज कर दिया. चूंकि मकान में परिवार रह रहा है, घरेलू सामान रखा था जिसके चलते तीन दिन का समय दिया गया है.
एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि गढ़ा में कुख्यात बदमाश जमाली खान द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज करने के लिए टीम अधारताल के संजय नगर पहुंची. जहां पर एक और कुख्यात बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया ने पहाडिय़ा में कमेटी हाल के पास 3300 वर्गफभ्ट शासकीय जमीन पर कब्जा कर करीब आलीशान मकान का निर्माण कर लिया था. आज टीम ने 15 सौ वर्गफीट में बने गेट व बाउंड्रीवाल को जमींदोज कर दिया. वही 1800 वर्गफीट का हिस्सा जिसपर आलीशान मकान बनाया गया है, उसमें परिवार रह रहा है, घरेलू सामान रखा है, रात होने के कारण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी पनागर रीतेश पाण्डे, थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू, एवं टूआईसी घमापुर, टूआईसी खमरिया थाने के बल के साथ तथा प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण दस्ता अमला के साथ मौजूद थे.
शातिर बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 24 अपराधिक प्रकरण-
एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया के विरूद्ध लगभग 24 अपराध हत्या का प्रयास, अपहरण कर बलात्कार, अवैध वसूली, बलवाकर घुसकर मारपीट, आम्र्स एक्ट, सट्टा आदि के प्रकरण दर्ज हैैं . आज की कार्यवाही के बाद संजय नगर पहाड़ी क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Railway : मुजफ्फरपुर, बरौनी से यशवंतपुर के लिए जबलपुर होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन
जबलपुर में चल रहा ऑपरेशन शिकंजा, चार कुख्यात बदमाशों का एनएसए..!
Leave a Reply