पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी में अचानक बदले मौसम से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. प्रदेश के जबलपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जबलपुर में आंधी-तूफान व बूंदाबांदी के चलते गैरीसन ग्राउंड में आयोजित लाडली योजना कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. जिसमें सीएम शिवराजसिंह चौहान व प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल होने वाले थे.
बताया गया है कि गैरीसन ग्राउंड में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम में जिले भर से महिलाओं का आगमन हो रहा था. जिन्होने पंडाल में अपनी अपनी जगह ले ली थी. सीएम शिवराजसिंह चौहान के आने का इंतजार किया जा रहा था. दोपहर ढाई बजे के लगभग तेज हवाओं के साथ आंधी चली, जिससे पंडाल के चारों ओर लगे पर्दे हवा से फट गए. पंडाल में बैठी महिलाओं में अफरातफरी मच गई. इसके बाद भी महिलाएं बैठी रही, लेकिन तेज आंधी व तूफान के चलते बूंदाबांदी शुरु हुई तो महिलाएं भी उठकर अपने गंतव्य को रवाना हो गई. सीएम श्री चौहान सिवनी से हैलीकाप्टर द्वारा जबलपुर 3.30 बजे के लगभग आने वाले थे. मौसम खराब होने के कारण सीएम का यह कार्यक्रम निरस्त हो गया. वे यहां पर लाडली बहना कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही संवाद भी करने वाले थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-GRP - जबलपुर पुलिस अधीक्षक रेल का पदभार IPS अधिकारी शिमाला प्रसाद ने सम्हाला
Railway : मुजफ्फरपुर, बरौनी से यशवंतपुर के लिए जबलपुर होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन
जबलपुर में चल रहा ऑपरेशन शिकंजा, चार कुख्यात बदमाशों का एनएसए..!
Leave a Reply