MP में PM मोदी ने रीवा में 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कई रेल परियोजनाओं का किया शुभारंभ

MP में PM मोदी ने रीवा में 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कई रेल परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रेषित समय :15:37:14 PM / Mon, Apr 24th, 2023

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा स्थित एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेम और ई ग्राम स्वराज के एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ किया. समावेशी विकास के पोर्टल, 3 नई रेलगाडिय़ों की शुरुआत के साथ 2300 करोड़ की नई रेल परियोजनाओं का भी शुरुआत की. ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के शुभारंभ के साथ चार लाख 11 हजार ग्रामीण आवासों में प्रधानमंत्री ने गृह प्रवेश कराया. रीवा, सीधी और सतना जिले के 436 गांवों में समूह जल प्रदाय योजनाओं का भी शुभारंभ किया. सिंगरौली की सीता और सूरज साकेत को स्वामित्व अधिकार अभिलेख सौंपा.

प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रधानमंत्री ने प्रोटोकाल तोड़कर मंच के किनारे खड़े होकर लघु नाटिका धरती कहे पुकार के देखी. फिर राज्?यपाल मंगु भाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर आसीन हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया. सुपारी से बनी कलाकृति से पीएम का स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री बोले - प्रधानमंत्री गांव, किसान और खेती के लिए चिंतित हैं. मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई. प्रदेश की पिछली सरकार ने पाप किया. किसानों को पैसा नहीं दिया. आवास का पैसा नहीं दिया. जलजीवन मिशन का पैसा नहीं दिया. मुख्यमंत्री ने सबसे पांच संकल्प कराए, 1. बिजली बचाएंगे 2. पानी बचाएंगे 3. पेड़ लगाएंगे 4. प्राकृतिक खेती करेंगे व 5. स्वच्छता रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान किए. इसके साथ ही रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

सीएम शिवराज बोले, अनेकों सौगातें लेकर ला रहे प्रधानमंत्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश की धरा रीवा पधारे हैं. प्रधानमंत्री जी अनेकों सौगातें मध्य प्रदेश के लिए लेकर आए हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. प्रधानमंत्री मोदी मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचकर सबसे पहले विभिन्न विभागों की लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत के बाद समारोह में केन्द्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन हुआ.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खुशखबर, मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आयी बहार, चार चीतों का जन्म

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक

मध्य प्रदेश में शुरू हुई नदी एंबुलेंस सेवा, दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ने परिवार सहित खाया जहर, पत्नी और दो बेटों सहित सभी की मौत

Leave a Reply