इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को बेहतर बनाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहती है. अब कंपनी ने एक नए फीचर ‘कीप इन चैट’ की घोषणा की है जो डिसअपीयरिंग मैसेज में मैसेज को सेव करने में मदद करेगा.
इस फीचर की मदद से अब चैट में गायब होने वाले मैसेज को रख सकते हैं, लेकिन सेंडर के पास यह तय करने की क्षमता होगी कि कौन से मैसेज रखे गए हैं. ‘कीप इन चैट’ फीचर के जरिए यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं. डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा.
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि डिसअपीयरिंग वाले मैसेज के साथ बातचीत हमेशा के लिए नहीं रहती है, लेकिन यूजर अब ‘कीप इन चैट’ फीचर के साथ बाद के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को सेव कर सकेंगे. हालांकि, सेंडर यह तय करेगा कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए रख सकते हैं या नहीं.
जब भी आप किसी मैसेज को सेव करेंगे तो के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी कि रिसीवर यह मैसेज सेव करना चाहता है. अगर सेंडर इस मैसेज को ओके कर देता है तो आप मैसेज को सेव कर पाएंगे. यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप के लिए वाट्सऐप के नवीनतम अपडेट इंस्टॉल करते हैं. आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
वॉट्सऐप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज, कर सकेंगे टेंशन फ्री गॉसिप
वॉट्सऐप ने Message Yourself फीचर रोलआउट किया
मेटा का प्लान: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के खास फीचर्स के लिए देने होंगे पैसे?
Leave a Reply