तमिलनाडु भाजपा के कोषाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, 9 आरोपियों ने किया सरेंडर

 तमिलनाडु भाजपा के कोषाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, 9 आरोपियों ने किया सरेंडर

प्रेषित समय :15:03:17 PM / Fri, Apr 28th, 2023

चेन्नई. तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष की हत्या मामले में 9 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि बीबीजीटी शंकर की 27 अप्रैल की रात को बदमाशों के एक समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वारदात के दौरान शंकर चेन्नई से लौट रहे थे.
आरोपियों ने कथित तौर पर उनकी कार पर देशी बम फेंका था. जब शंकर खुद को बचाने के लिए कार से बाहर निकले तो उनका पीछा किया गया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

तमिलनाडु बीजेपी चीफ ने जताया दुख

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और संकेत है. उन्होंने कहा कि अगर उचित जांच नहीं की गई और अपराधी तुरंत नहीं पकड़े गए तो पार्टी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी.
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात को उस वक्त हुई जब वलारपुरम ग्राम पंचायत अध्यक्ष बीबीजीटी शंकर एक शादी से लौट रहे थे. पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन को रोका और वाहन पर देशी बम फेंके. उन्होंने कहा कि जैसे ही शंकर ने भागने की कोशिश की, बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया. पुलिस ने कहा कि शंकर के नाम पर कई मामले लंबित हैं, आगे की जांच चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री की कर्नाटक में 50 लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा, कहा लोगों का दिल जीत लिया तो बूथ भी जीत लोगे

जब तक दो मुद्दों पर सहमति नहीं होती है, तब तक गैरभाजपाई विपक्षी एकता और उसकी सफलता संभव नहीं है?

CG News: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में भाजपा के 8 नेताओं को नोटिस, 17 अप्रैल तक मांगा जवाब

UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव बोले- चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर करवा रही भाजपा

राजस्थान: भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने एक साथ सीएम गहलोत और पायलट पर साधा निशाना

Leave a Reply