प्रधानमंत्री की कर्नाटक में 50 लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा, कहा लोगों का दिल जीत लिया तो बूथ भी जीत लोगे

प्रधानमंत्री की कर्नाटक में 50 लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा, कहा लोगों का दिल जीत लिया तो बूथ भी जीत लोगे

प्रेषित समय :15:35:14 PM / Thu, Apr 27th, 2023

बेंगलुरु. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में भाजपा के 50 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं से वर्चुअल चर्चा की. उन्होने कहा कि अगर कार्यकर्ता लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे तो लोग आशीर्वाद जरूर मिलेगा. बूथ जीतने की शुरुआत तब होती है जब कार्यकर्ता बूथ से जुड़े परिवारों को जीत लेता है. उनके दिल को जीत लेता है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी 28 अप्रैल को मैदान में उतरेंगे. वे 7 मई तक लगभग 15 जनसभाएं और रोड शो करेंगे.

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भाजपा व दूसरी पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क पहुंच का है. हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना और हमारा एजेंडा है 25 साल में देश को विकसित बनाना. गरीबी से मुक्त बनाना व युवाओं के सामर्थ्य को सबसे आगे लाना. आने वाले 25 साल में कर्नाटक की विकास यात्रा को नेतृत्व देने के लिए भाजपा एक युवा टीम का निर्माण कर रही है.  पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 साल में जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार है वहां-वहां गरीब कल्याण योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरी हैं. जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं है वहां वह कोशिश करते हैं कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना सफल न हो. कुछ लोग तो योजना से जुड़ते ही नहीं हैं और कुछ राज्य ऐसे हैं जो योजना का नाम बदल देते हैं.  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार पीएम मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बेलगावी से करेंगे. वह कर्नाटक के सबसे बड़े जिलों में से एक बेलगावी में चिकोडीए कित्तूर और कुडाची का दौरा करेंगे. इसके अलावा च्ड उत्तर कन्नड़ जिले का भी दौरा करेंगे. बता दें कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रियंका गांधी ने कहा- कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार, पीएम जानते हैं, वे चुप क्यों हैं.?

#KarnatakaElections2023 कर्नाटक स्टार प्रचारक! न कांग्रेस के सचिन पायलट, न बीजेपी की वसुंधरा राजे?

BJP ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पहले स्थान पर हैं PM, ये नेता भी शामिल

SC ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर 9 मई तक लगाई रोक, मुस्लिमों के आरक्षण का है मामला

#KarnatakaElections2023 कर्नाटक चुनाव में बीजेपी का टिकट वितरण का गुजरात मॉडल फेल, मोदी का 'परिवारवाद सिद्धांत' भी ढेर?

Leave a Reply