सैमसंग लाया 50MP कैमरे वाला किफायती स्मार्टफोन

सैमसंग लाया 50MP कैमरे वाला किफायती स्मार्टफोन

प्रेषित समय :09:27:26 AM / Fri, Apr 28th, 2023

Samsung Galaxy A24 को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है. ये A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस फोन को मिड-रेंज में उतारा गया है. इसमें 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Helio G99 6nm प्रोसेसर दिया गया है.

कीमत- इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 6,490,000 VDN (लगभग 22,600 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 6,990,000 VDN (लगभग 24,340 रुपये) रखी गई है. इसे लाइम ग्रीन, वैंपायर ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. कुछ अफ्रीकी देशों में इसे 4GB रैम वेरिएंट में उतारा गया है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A24 में 1000 nits ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच सुपर AMOLED फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.

सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 पर चलता है. कंपनी ने इस फोन के लिए 4 OS अपडेट्स का भी वादा किया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में OIS टेक्नोलॉजी के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000 mAh की है और इसमें 25W सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया नया 5जी फोन

सैमसंग गैलेक्सी A14 5G पर मिल रही भारी छूट, सिर्फ 1049 रुपये में खरीदने का मौका

सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी F14 5G हुआ सस्ता

चार हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी M04

Leave a Reply