50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया नया 5जी फोन

50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया नया 5जी फोन

प्रेषित समय :09:29:38 AM / Tue, Apr 18th, 2023

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का नया 5G फोन बजट रेंज में है और इसे 21 अप्रैल से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. नए फोन सैमसंग गैलेक्सी M14 5G को 13,490 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेजोलूशन पर काम करता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिवाइस 4GB रैम और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आती है.

कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 अपर्चर और PDAF के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसमें मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए दो 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ जोड़ा गया है. फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसका कैमरा 1080p रेज़ोलूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा.  कंपनी ने डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है. ये फोन Android 13 पर काम करता है. फोन को सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने फोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी F14 5G हुआ सस्ता

चार हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी M04

दो हज़ार रु सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

सैमसंग का नया फीचर: अब फोन देगा आपकी आवाज में कॉल का जवाब

दमदार प्रोसेसर और 50 मेगाफिक्सल कैमरे के साथ आया सैमसंग गैलेक्सी ए-54

Leave a Reply