जबलपुर. रेल्वे कर्मचारियो एवं उनके परिवारजनो के कल्याण के लिए वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) यूथ विंग व महिला विंग जबलपुर द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं. इसी क्रम में वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलाईज यूनियन यूथ विंग व महिला विंग जबलपुर द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर 01 मई 2023 को मंडल अध्यक्ष का. बी. एन. शुक्ला एवं मंडल सचिव काम, रोमेश मिश्रा के नेतृत्व मेें डबलूसीआरईयू यूथ विंग जबलपुर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा रेल्वे अस्पताल जबलपुर में भर्ती मरीजों व अस्पताल कर्मचारियों को गई दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं तथा फल वितरण करके मजदूरो के पर्व की खुशी का इजहार किया गया.
रेल्वे अस्पताल मे भर्ती रेल कर्मचारियों की मई दिवस की खुशी अधूरी ना रह जाये, इसे ध्यान में रखते हुए यूथ विंग एवं महिला विंग की टीम ने स्वयं भर्ती रेल कर्मचारियों से रेल्वे अस्पताल में जाकर मिलने व उन्हें मजदूर दिवस की शुभकामना देने एवं फल वितरण करने का कार्य किया गया.
इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ. बी.बी.एस. राव, डॉ. आर. एन. मिश्रा, सहा नर्सिग अधिकारी, श्रीमती रंजना गुप्ता, यूनियन के का. निरंजन का आरती यादव का कीर्ति, का. अरूणा, का सुशान्त नील शुक्ला, का. जरनैल सिंह, का. समीर शर्मा, का. अजय का. अन्थोनी राजन का सोमनाथ, का. अंकित पाण्डेय, का. लखन, एम. रहमान त्रिलोक नायडू का. ए. कृष्णाराव, का. सचिन सिंह, अविनाश शर्मा, का रत्नेश, का, रवि रौशन का अजय गोस्वामी, का. अमित उपस्थित रहे. यूनियन के इस कार्य के प्रति रेल्वे अस्पताल के मरीजों एवं उनके परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया तथा यूनियन पदाधिकारियो ंएवं कार्यकर्ताओ को बधाई दी.
जबलपुर में ओले के साथ हुई झमाझम बारिश, रीवा में हवाओं के साथ पानी गिरा, 5 मई तक रहे ऐसा ही मौसम
जबलपुर सहित, एमपी की खत्म होंगी ये सैन्य छावनी परिषद, रक्षा मंत्रालय ने इस वजह से लिया फैसला
जबलपुर सहित, एमपी की खत्म होंगी ये सैन्य छावनी परिषद, रक्षा मंत्रालय ने इस वजह से लिया फैसला
Leave a Reply