भरतपुर. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर पिछले 12 दिनों से चल रहा सैनी आरक्षण आंदोलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया. आंदोलन के चलते हाईवे पिछले 12 दिनों से बंद था. उधर, आंदोलन स्थगित होने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने हाईवे की सफाई शुरू कर दी.
फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने कहा कि हमने आयोग से 10 दिन में रिपोर्ट मंगवाने को कहा है. बता दें कि आंदोलन के कारण जयपुर से आगरा और आगरा से जयपुर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वाहनों को भुसावर और नगर होते हुए जाना पड़ रहा था.
बेनतीजा रही वार्ता
उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल से 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, शाक्य, मौर्य समाज आंदोलन कर रहा था. इस दौरान सरकार से कई बार वार्ता हुई, लेकिन हर बार वार्ता बेनतीजा रही. इसके बाद ओबीसी आयोग के साथ आंदोलनकारियों की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी.
चुनाव से पहले आरक्षण पर फैसला लें सरकार
मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थगित करते हुए कहा कि 21 अप्रैल से 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा था. सरकार से कई बार वार्ता हुई. इसके बाद ओबीसी आयोग से कल वार्ता हुई. ओबीसी आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हम 6 महीने में जिलों से रिपोर्ट मंगवाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने एक साथ सीएम गहलोत और पायलट पर साधा निशाना
आईपीएल: यशस्वी के दम पर राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर
Leave a Reply