जयपुर. राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर टायर फटने से एक टैंकर अल्टो कार पर पलटा गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से पिचक गई. हादसे में 8 लोगों की मौत और 1 गंभीर घायल हो गया. कार सवार लोग अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे.
हादसा दूदू के रामनगर इलाके में दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ. एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सभी मृतक फागी के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फटते ही वह डिवाइड तोड़ते हुए ऑल्टो पर पलट गया. इसमें सात की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. इस दौरान टैंकर ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी चपेट में ले लिया था.
हादसे में इनकी हुई मौत
हसीना (35) पत्नी हनीफ, इसराइल (20) पुत्र हनीफ, आरती सालासर जाना (20) पत्नी इसराइल, मुराद (12), रोहिना (8) पुत्री हनीफ, शकील (23) पुत्र तौफीक और सोनू (14) पुत्र सलीम की मौके पर ही मौत हो गई.
ड्राइवर फरार, दामाद चला रहा था कार
टैंकर में सीमेंट भरा हुआ था. हादसा होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. कार को हनीफ का दामाद शकील (30) पुत्र तौकीफ चला रहा था. जिसे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं सभी शवों को दूदू के उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. इधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम के सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर दूदू मॉर्च्युरी पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसा काफी दर्दनाक है और मरने वाले लोग गरीब परिवार से हैं.
जयपुर बम ब्लास्ट के चार दोषी हाईकोर्ट से बरी, जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश
Rajasthan: 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनेंगे, जयपुर को चार और जोधपुर को तीन जिलों में बांटा
Leave a Reply