JABALPUR : बजरंग दल पर बैन को लेकर भड़का आक्रोश, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में किया पथराव-तोडफ़ोड़

JABALPUR : बजरंग दल पर बैन को लेकर भड़का आक्रोश, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में किया पथराव-तोडफ़ोड़

प्रेषित समय :17:03:30 PM / Thu, May 4th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता उस वक्त भड़क गए. जब कर्नाटक में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर वैन लगाने की बात कही. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बल्देवबाग स्थित कांग्रेस क ार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इसके बाद पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी. पथराव व तोडफ़ोड़ की खबर के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया. शहर में हुई इस घटना के बाद तनाव का माहौल निर्मित हो गया है.

                                      बताया गया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होकर कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे. इसके कुछ ही देर बाद कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तोडफ़ोड़ शुरु कर दी. यहां तक कि पथराव तक किया जाने लगा, दिन-दहाड़े हुए घटनाक्रम को देखकर राह चलते लोग भी रुक गए. काफी देर तक बजरंग कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. तोडफ़ोड़ की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सभी को हटाया और पुलिस बल तैनात कर दिया. वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तोडफ़ोड़ उनके दल के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. बजरंग दल के कार्यकर्ता कांगे्रस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे इस दौरान भगवा वेशभूषा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर तोडफ़ोड़ की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोई भी बजरंग दल पर वैन नहीं लगा सकता है.  इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश व्याप्त है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की हर गली मोहल्ले में चल रहा ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा, आपरेशन शिकंजा में पकड़े जा रहे सटोरिए, फिर दो मिले

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि एक बार फिर से बढ़ी अब इस तारीख तक चलेगी

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

Leave a Reply