UP निकाय चुनाव : पहले चरण के 37 जिलों में वोटिंग जारी, सीएम योगी ने गोरखपुर,राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट
लखनऊ. नगर निकाय चुनाव के लिए यूपी के 37 जिलों में गुरुवार 4 मई को मतदान जारी है। यहां पहले चरण में कुल 7592 पदों के लिए 44226 प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम और मतपेटिका में बंद हो जाएगा।
निकाय चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। उन्होंने कहा कि, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अपना वोट अवश्य डालें साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर अपना वोट डाला। निकाय चुनाव में मतदान की शुरुआत के साथ ही सीएम योगी मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मतदान किया। सीएम योगी के द्वारा सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जाकर मतदान किया गया। उन्होंने बूथ संख्या 797 पर मतदान किया। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी बूथ के प्रथम मतदाता बने थे। आपको बता दें कि बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम में जीच को लेकर 60 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। भाजपा के सामने चुनाव जीतने के साथ ही वोट का अंतर बढ़ाने की भी चुनौती है।
मायावती का दावा- बीएसपी को मिलेगा अच्छा रिस्पांस
बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव में मतदान किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अकेले इस चुनाव को लड़ रही है। हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी को अच्छा रिस्पांस मिलेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती मॉल एवेन्यु स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल में मतदान के लिए पहुंची हुई थी।
बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भिड़े
महाराजगंज के निचलौल में दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। किसी तरह से वहां मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें समझाया गया और मामले को शांत करवाया गया। बताया जा रहा है कि यहां भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई। दोनों के द्वारा एक दूसरे पर पैसे बांटने का आरोप लगाया जा रहा था।
Source :
palpalindia
ये भी पढ़ें :- UP News: नगर निकाय चुनाव अधिसूचना पर जारी रहेगी रोक, फैसले से पहले हाईकोर्ट जानेगा सरकार का पक्ष
कर्नाटक नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की करारी हार, 10 में से सिर्फ 1 पर मिली जीत
Up News: बाराबंकी में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटी, दो बच्चों समेत तीन की मौत
Up News: 2 हजार का कटा चालान तो हेलमेट पहनकर बीच सड़क पर बैठ गया चायवाला, यह रखी मांग
Up News : फतेहपुर में छिपकली गिरा दूध पीने से एक ही परिवार के 10 लोग हुए बीमार
Leave a Reply