कर्नाटक नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की करारी हार, 10 में से सिर्फ 1 पर मिली जीत

कर्नाटक नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की करारी हार, 10 में से सिर्फ 1 पर मिली जीत

प्रेषित समय :11:04:05 AM / Sat, May 1st, 2021

बेंगलुरु. कर्नाटक में बीजेपी को नगर निकाय चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिन 10 स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे, उनमें से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली है, वहीं बीजेपी को सिर्फ एक जगह जीत मिली है. निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कर्नाटक कांग्रेस में खुशी का माहौल है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इस जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है.

कांग्रेस की इस जीत पर डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया कि 10 शहरी निकायों में हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी सिर्फ एक पर जीती है. कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताने और बीजेपी को उसके कुशासन पर सजा देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देता हूं. कुल मिलाकर कांग्रेस ने 119 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 56 और जेडीएस ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है.

वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है. हम इस मुश्किल वक्त में जनता की सेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए कटिबद्ध हैं. मैं कर्नाटक में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करता हूं कि किसी भी तरह का जश्न ना मनाएं. यह नेशनल हेल्थ इमरजेंसी का दौर है और इसमें अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए जनता की मदद में जुटे रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में पंचायत चुनाव का अंतिम चरण हुआ पूरा, सीतापुर में पथराव की खबर

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी

एमपी हाईकोर्ट का आदेश: दमोह उपचुनाव के परिणाम आने पर कोई जश्र या रैली नहीं निकाली जाएगी

चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय : जीत के जश्न पर लगाया बैन, 2 मई को होना है 5 राज्यों के विस चुनाव की काउंटिंग

बलरामपुर चुनाव: मतदान के बाद आगजनी, सपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता गिरफ्तार

मद्रास हाईकोर्ट ने लगायी चुनाव आयोग को फटकार: जब इलेक्शन रैलियां हो रही थीं तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे

बिहार : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते टाले गए पंचायत चुनाव, 15 दिन बाद होगी हालात की समीक्षा

Leave a Reply