MP: भिंड से ग्वालियर जा रही बस में लगी आग, सवारियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई

MP: भिंड से ग्वालियर जा रही बस में लगी आग, सवारियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई

प्रेषित समय :20:12:24 PM / Sun, May 7th, 2023

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड के आलमपुर कस्बे से ग्वालियर जा रही यात्री बस में दतिया जिले के भगुवापुरा थाना क्षेत्र के टेड़ा-मोहनपुरा गांव के पास अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी. आनन-फानन में यात्रियों ने बस की खिड़की के कांच तोड़कर नीचे कूदे और मुश्किल से जान बचाई. बस में रखा यात्रियों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है.

जिस समय हादसा हुआ तब बस में 25 यात्री ही सवार थे, जो समय रहते बाहर निकल आए, अगर अधिक होते तो जनहानि भी हो सकती थी.

घटना के अनुसार शीतला बस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 07 पी 8999 रोज की तरह रविवार सुबह नौ बजे आलमपुर बस स्टैंड से ग्वालियर के लिए रवाना हुई. आलमपुर से करीब तीन किमी दूरी के बाद दतिया जिले की सीमा लग जाती है. टेड़ा-मोहनपुरा के पास बस में आग की लपटें उठने लगी.

जब तक ड्राइवर ने बस को रोका और सवारियों को उतरने के लिए बोला, बस धू-धू कर जल उठी. यात्रियों ने खिड़की और गेट से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. यात्रियों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें अपना सामान फेंकने तक का समय नहीं मिला.

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया तब तक बस के अंदर के अलावा छत और डिग्गी में रखा सामान भी खाक हो गया है. दबोह निवासी पूजा रजक का कहना है, कि वह दबोह कस्बे से बस में बैठी थी. ड्राइवर की सीट के पीछे उनका सामान रखा था. इसमें सोने की चूड़ी, सोने की झुमकी, चांदी की चिल्लर पेटी और चार हजार रुपये रखे थे. यह पूरा सामान जल गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक

मध्य प्रदेश में शुरू हुई नदी एंबुलेंस सेवा, दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ने परिवार सहित खाया जहर, पत्नी और दो बेटों सहित सभी की मौत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस जुटी आदिवासियों को साधने में

मध्य प्रदेश के मुरैना में कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी तेलंगाना एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

Leave a Reply