MP में प्रशासनिक सर्जरी: विवेक पोरवाल जनसंपर्क सचिव, मनीष सिंह आयुक्त बने, राघवेंद्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

MP में प्रशासनिक सर्जरी: विवेक पोरवाल जनसंपर्क सचिव, मनीष सिंह आयुक्त बने, राघवेंद्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

प्रेषित समय :16:23:28 PM / Wed, May 10th, 2023

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारियों के ट्रांसफर/अतिरिक्त प्रभार संबंधी आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री के सचिव 2000 बैच के आईएएस विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है. उनके पास मध्यप्रदेश माध्यम और एमडी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. मनीष 2009 बैच के आईएएस हैं.

जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त तथा मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक राघवेंद्र कुमार सिंह को प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग बनाया गया है. वे 1997 बैच के आईएएस हैं. 1998 बैच के आईएएस निकुंज कुमार श्रीवास्तव खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे. वहीं, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत 2001 बैच के आईएएस नवनीत कोठारी को प्रबंधक संचालक, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंधक संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

मध्यप्रदेश के धार ज़िले के किसानों ने कर ली है जलवायु परिवर्तन से निपटने की तैयारी

एमपी का बजट: किसी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

एमपी का बजट: किसनी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

मध्यप्रदेश: सीधी में ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

Leave a Reply