नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह 7 बजे बस पलटने से करीब 25 यात्री घायल हो गए. 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिवहरे ट्रेवल्स की बस पिपरिया से भोपाल जा रही थी. करणपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है. किसी का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने से बस पलटी है, तो कोई कह रहा है कि ड्राइवर बस ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात कर रहा था.
बस मंगलवार सुबह 6.30 बजे पिपरिया से भोपाल के लिए रवाना हुई. करणपुर गांव के पास बस पलट गई. कुछ यात्री खुद बाहर निकल आए, कुछ अंदर बस में फंस गए. सोहागपुर थाना से पुलिस, राहगीर और ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला. मौके पर एसडीओपी मदन मोहन समर और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान भी पहुंचे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों का भरा खजाना, संपत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत का इजाफा
खुशखबर, मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आयी बहार, चार चीतों का जन्म
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक
मध्य प्रदेश में शुरू हुई नदी एंबुलेंस सेवा, दुर्गम क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध
Leave a Reply