मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह का कार्यकाल फिर बढ़ा, 30 नवम्बर तक पद पर बने रहेगें

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह का कार्यकाल फिर बढ़ा, 30 नवम्बर तक पद पर बने रहेगें

प्रेषित समय :18:35:35 PM / Thu, May 18th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. वे अब 30 नवम्बर तक मुख्य सचिव के पद पर बने रहेगें. इससे पहले उनका कार्यकाल नवम्बर 2022 में 6 माह के लिए बढ़ाया गया था. यह अवधि 31 मई को समाप्त हो रही थी.

मध्यप्रदेश में आगामी माह में विधानसभा चुनाव है ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है. जिसके चलते एक बार फिर मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैस मुख्य सचिव बनने से पहले कृषि, उद्यानिकी, ऊर्जा, विमानन, आबकारी आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य जैसे विभागों में काम कर चुके हैं. वे भोपाल, सीहोर, खंडवा व गुना के कलेक्टर भी रह चुके है. इसके अलावा श्री बैस मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव की भूमिका भी अच्छी तरह निभा चुके है.  गौरतलब है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्य सचिव वीपी सिंह को भी एक्सटेंशन दिया गया था. पिछले साल नवंबर में इकबालसिंह बैंस सेवानिवृत होने वाले थे. उन्हें भी 6 महीने का सेवावृद्धि देकर कार्यकाल बढ़ाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी, 15 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

मध्यप्रदेश के धार ज़िले के किसानों ने कर ली है जलवायु परिवर्तन से निपटने की तैयारी

एमपी का बजट: किसी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

एमपी का बजट: किसनी ने घोर निराशा जताई तो किसी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समृद्धि कहा

मध्यप्रदेश: सीधी में ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

Leave a Reply