मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जुटे विपक्षी एकता बनाने में, केसी त्यागी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जुटे विपक्षी एकता बनाने में, केसी त्यागी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

प्रेषित समय :20:24:14 PM / Thu, May 25th, 2023

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार  विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हुए हैं. उन्होने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद खबर यह आई थी कि एक-दो दिनों में विपक्षी दलों को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कुमार ने जद यू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को पार्टी का विशेष सलाहकार व मुख्य प्रवक्ता नियुक्त करके विपक्षी एकता के अभियान में लगे रहने के अपने इरादे को मजबूत किया है. केसी त्यागी पांच दशकों से राजनीति में हैं. वे देश के अधिकांश समाजवादी नेताओं के अधीन काम करने का अनुभव रखते हैं.

केसी त्यागी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने में सहायक हो सकते हैं. त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी पसंद के नेता हैं. मैंने उनसे मेरी सांगठनिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था. जिसे दो महीने पहले स्वीकार कर लिया गया था. श्री त्यागी ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के बीच अंतर्विरोधों को समाप्त करने व अगले आम चुनावों के लिए एक साथ आने के उनके वर्तमान प्रयास को देखते हुए बिहार ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना राजनीतिक करियर चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में शुरू किया. कई दिग्गजों के अधीन काम किया है. त्यागी की विशेष सलाहकार व मुख्य प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह द्वारा जारी की गई थी. ललन ने एक बयान में कहा कि केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े एक अनुभवी नेता हैं.   उन्होंने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व पीएम व नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है. हम उनके संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं. इससे पहले 21 मार्च को जब जद यू ने अपने नए अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में अपने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की तो त्यागी का नाम स्पष्ट रूप से सूची से गायब था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद

बिहार: जातिगत जनगणना पर पटना हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

जातीय जनगणना मामले में बिहार सरकार को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पटना HC के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार

जातीय जनगणना मामले में बिहार सरकार को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पटना HC के फैसले पर रोक लगाने किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट के जज संजय करोल ने बिहार में जाति जनगणना के मामलें की सुनवाई से किया इंकार, यह है कारण

Leave a Reply