अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वर्तमान में प्रदेश में तेज बारिश और आंधी का दौर चल रहा है. अजमेर में भी कुछ ऐसा ही हुआ यहां भी तेज आंधी आई. इसी दौरान रात को अजमेर के ग्रामीण इलाके के एक खेत में बने भैंसों के बाड़े का टीनशेड उड़ गया. ऐसे में सभी भैंसे डर गई. और जान बचाने के लिए उस खेत से दूर चली गई.
बारिश और अंधेरे में भैसों को नहीं दिखी आती हुई मौत
लेकिन रात के अंधेरे में उन्हें पता नहीं था कि वह मौत के पास ही जा रही है. सभी भैंस पास में रेलवे ट्रैक पर जा खड़ी हुई. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरी. और सभी भैंस उसकी चपेट में आ गई. जिनसे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. इन भैंसों में 4 भैंस तो गर्भवती थी. सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसे भैंस नहीं दिखी. जिन्हें खोजते खोजते वह रेलवे ट्रैक की तरफ पहुंचा तो वहां भैंसों के शव के बिखरे पड़े थे. इसके बाद किसान ने गांव वालों को सूचना दी.
भैंसों का दूध बेचकर किसान चलाता था परिवार का गुजारा
सराधना गांव के सरपंच हरिकिशन ने बताया कि सभी भैंस किसान रिदकरण जीवण की है. उसका घर पालने का केवल एक ही यही सहारा था. लेकिन अब भैंसों की मौत के बाद उसके पास अपने परिवार के लिए और कोई साधन नहीं बचा है. इन भैंस की मौत के बाद रिदकरण सदमे में है. हालांकि ग्रामीणों ने निर्णय किया है कि अब वह आपसी सहयोग से अपनी तरफ से रिदकरण की मदद करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में 7 वर्षीय मासूम की 28 साल के युवक से शादी, घरवालों ने 4.50 लाख में बेचा
#Jaipur राजस्थान ब्राह्मण महासभा....मेडिकल कैंप में विभिन्न बीमारियों की चर्चा, निवारण के उपाय!
IAF ने मिग-21 फाइटर की उड़ान पर लगाई रोक, राजस्थान में क्रैश के बाद लिया फैसला
आईपीएल 2023 : खत्म हुआ पंजाब का सफर, राजस्थान रॉयल्स की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत
Leave a Reply