मुरैना. गर्मी के दिनों में बाजार का तला हुआ सामान, चाट-पकोड़ी न खाने की सलाह डाक्टर देते हैं. डाक्टरों की यह नसीहत नहीं मानना कितना भारी पड़ सकता है, यह कैलारस के चौडेरा व कोंडेरा गांव में सामने आया, जहां चाट के ठेले से आलू भल्ला खाने से 12 लोग बीमार हो गए. इनमें आठ बच्चे व चार महिलाएं हैं.
बीमार हुए लोगों में से एक गर्भवती महिला की हालत नाजुक है, जिसे कैलारस अस्पताल से मुरैना रेफर किया गया है.कैलारस थाना क्षेत्र के चौडेरा एवं कोंडेरा गांव में शनिवार की शाम 5 व 6 बजे के करीब एक चाट का ठेला आया था. इस ठेले पर पानीपुरी के साथ आलू भल्ला भी थी.
गांव में चाट का ठेला देखकर कई महिला व बच्चों ने खाने के लिए चाट बनवाई. कई ने पानीपुरी खाई तो कईयों ने आलू भल्ला खाया. पानीपुरी पीने वालों की सेहत पर तो कोई असर नहीं हुआ, लेकिन आलू भल्ला खाने वाले लोग एक-एक करके बीमार पडऩे लगे. पहले पेट दर्द शुरू हुआ, फिर लगातार उल्टी होने लगीं. दोनों गांव सटे हुए हैं और रात के समय दो घंटे के बीच एक साथ इतने लोग बीमार पडऩे और एक जैसी बीमारी होने पर गांव में हडकंप मच गया.बीमार हुए महिला, बच्चे व पुरुषों को ग्रामीण अपने-अपने साधन से कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे. सभी को एक जैसे लक्षण देखकर डाक्टरों ने इसे फूड पाइजनिंग बताया. बीमार हुए 11 लोगों का इलाज तो कैलारस अस्पताल में ही हुआ, लेकिन एक महिला गर्भवती, जिसकी उल्टी व पेटदर्द से ज्यादा हालत बिगडऩे के कारण रात में ही उसे मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी लगने ही प्रशासन में भी हडकंप मच गया. अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव और सीएमएचओ डा. राकेश शर्मा ने फोन कर बीमार बच्चों का हालचाल जाना और डाक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए.
भल्ला खाकर यह हुए फूड पाइजनिंग का शिकार
कोंडेरा गांव में ढाई साल की रिया पुत्री धीरू जाटव, आठ वर्षीय मोहित पुत्र जितेंद्र जाटव, चौडेरा गांव में दो साल की मोनिका पुत्री कल्ला कुशवाह, दो वर्षीय सैंकी पुत्री वीरेंद्र कुशवाह, चार सल की नैना पुत्री वीरेंद्र कुशवाह, आठ साल की सुजाता पुत्री रामलखन जाटव, छह साल का आशिक पुत्र रामलखन जाटव, चार साल का अनुज पुत्र रामलखन जाटव, 27 वर्षीय अनीता पत्नी सुनील धाकड़, 19 वर्षीय लवली पत्नी कमलसिंह जाटव, 55 वर्षीय शीला पत्नी नेकराम जाटव का इलाज कैलारस अस्पताल में चल रहा है. 27 साल की रवीना पत्नी कल्ला कुशवाह गर्भवती है, जिसे मुरैना रेफर किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News : मादा चीता को तलाश रही चीता ट्रैकिंग टीम पर कूनो नेशनल पार्क में फायरिंग, मारपीट भी हुई
MP News: कूनो नेशनल पार्क के दो और शावकों ने तोड़ा दम
MP News : मंदसौर में कार व ट्राले की भिड़ंत, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
Leave a Reply