नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों ने राज्यों में चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा भी की.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी बैठक में शामिल हुए.
नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत काल देश को एक नई दिशा देगा और नया संसद भवन देश की दृष्टि और नए भारत के संकल्प का एक चमकदार उदाहरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से 60,000 से अधिक मजदूरों को रोजगार मिला और उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए एक डिजिटल गैलरी बनाई गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश को मिली नई संसद: पीएम मोदी ने लोकसभा में स्थापित किया सेंगोल, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन
देश को मिली नई संसद: पीएम मोदी ने लोकसभा में स्थापित किया सेंगोल, सर्वधर्म प्रार्थना का भी हुआ आयोजन
कांग्रेस के मोदी सरकार के नौ साल पर 9 सवाल, पूछा- देश में महंगाई, बेरोजगारी क्यों आसमान छू रही है?
नये संसद भवन पर पीएम मोदी के उद्घाटन पर विवाद मचाने वालों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
भारत लौटेते ही बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- मुझे चुनौती की भी चिंता करनी है और शिखर की भी
Leave a Reply