CG News : सीएम बघेल ने जारी किया बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त, 1.05 लाख युवाओं के खाते में आएं 32 करोड़ रुपये

CG News : सीएम बघेल ने जारी किया बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त, 1.05 लाख युवाओं के खाते में आएं 32 करोड़ रुपये

प्रेषित समय :14:25:40 PM / Wed, May 31st, 2023

रायपुर. राज्य सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं के बैंक खाते में 31 मई को 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपये की राशि अंतरित की. इस महीने 24 हजार 15 युवा अतिरिक्त जुड़े हैं, जिनका आवेदन स्वीकृत किया गया है. पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई थी. इस बार इन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है. इसे मिलाकर एक लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित हो जाएगी.

इस मौकै पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है. विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं. योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. हितग्राहियों को 33 संस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जिन युवाओं के खाते में राशि अंतरित की जानी है, उनमें महिलाओं की संख्या 64 हजार 25 है, जो कि कुल युवाओं की संख्या का 39 प्रतिशत है. इसी तरह एख लाख 509 पुरुष हैं, जो कुल युवाओं का 61 प्रतिशत है. शहरी युवा 27 हजार 970 जो कुल युवाओं की संख्या का 17 प्रतिशत है. इसी प्रकार ग्रामीण युवाओं की संख्या एक लाख 36 हजार 564 हैं, जो कुल युवाओं की संख्या का 83 प्रतिशत हैं.

1680 प्रकरण अपील के लिए

रोजगार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जांच हो रही है. जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है. उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है. 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के समक्ष प्रस्तुत कि ए गए हैं. इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है. 493 प्रकरण अस्वीकृत व 1001 प्रकरण लंबित है. पोर्टल में भी आनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है. इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है. इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है. शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है.

1701 युवाओं का प्रशिक्षण भी प्रारंभ

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भरने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है, ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके. अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है. लाइवलीहुड कालेज सहित 33 संस्थानों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CG News: रायपुर में शंकराचार्य ने लगाई नेताओं की क्लास, निश्चलानंद बोले- पहले हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं फिर अंगूठा दिखाते हैं

CG News: राज्य में अब घर बैठे बन जाएगा राशन कार्ड, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी

CG News : 16 लाख के इनामी दो हार्डकोर समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, 2 हजार के तीन नोट भी किए जब्त

CG News: सीआरपीएफ कैंप में बैरक की छत टूटी, 11 जवान घायल, कैंप में भरा पानी

CG News : जून से होटलों में नई व्यवस्था, मेन्यू में खाद्य सामग्री की कीमतों के साथ कैलोरी बताना हुआ अनिवार्य

CG News: पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, कई गंभीर

CG News: शराब पीने के बाद जवान समेत 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी जवान की शादी

CG News: सीएम भूपेश ने ईडी को बताया भस्मासुर, कहा-कर्नाटक चुनाव के बाद पूरा टारगेट छत्तीसगढ़ होगा

Leave a Reply