Jabalpur: कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री का दो मंजिला आलीशान दुकान जमींदोज, 16 लाख रुपए कराए गए सीज्ड

Jabalpur: कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री का दो मंजिला आलीशान दुकान जमींदोज, 16 लाख रुपए कराए गए सीज्ड

प्रेषित समय :19:14:15 PM / Thu, Jun 1st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री की नर्मदा रोड स्थित दो मंजिला आलीशान दुकान को आज जमींदोज कर दिया गया. तीन करोड़ रुपए की यह दुकान दिलीप खत्री ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा से अर्जित रकम से ही बनाई है. इसके अलावा दिलीप खत्री के विभिन्न खातों से 16 लाख रुपए सीज्ड कराए गए है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेपियर टाउन निवासी दिलीप पिता मुरलीधर खत्री उम्र 30 वर्ष के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है. दिलीप खत्री ने ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा से कमाई गई रकम से नर्मदा रोड पर दो मंजिला आलीशान दो मंजिला दुकान का निर्माण किया, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए से ज्यादा है. आज उक्त दुकान को जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की टीम ने जमींदोज कर दिया. दिलीप खत्री की आलीशान दुकान को जमींदोज होते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिसके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. पुलिस ने अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री द्वारा ऑन लाईन सट्टे से अर्जित 16 लाख रुपए भी सीज्ड करा दिए गए है.

गौरतलब है कि पिछले 2 माह चले आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान शहर के विभिन्न थानों में कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के विरूद्ध 4 अपराध पंजीबद्ध किये गये है तथा पूर्व से 8 अपराध पंजीबद्ध है. पिछले 45 दिनों में जबलपुर पुलिस के द्वारा नशे के सौदागर शहजाद उर्फ कंजा, कुख्यात सटोरिये नरेश ठाकुर, शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया व जमाली खान के अवैध निर्मित मकान को जमींदोज कराया गया है. आज की कार्रवाई के दौरान सीएसपी गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान बल के साथ एवं नायब तहसीलदार चेतराम पंडा, थाना कैंट एवं पुलिस लाईन  का बल  तथा नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता  प्रभारी सागर बोरकर अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान-तेलंगाना से वाहन खरीदकर फर्जी तरीके से जबलपुर में बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दो कार, एक दो पहिया बरामद

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

एमपी के जबलपुर में 6 जगह NIA का छापा

पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय

Leave a Reply