पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हनुमानताल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जो तेलंगाना व राजस्थान से चार पहिया वाहन लाकर जबलपुर में फर्जी तरीके से बेचते रहे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कार व एक दो पहिया वाहन बरामद किया है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है कि शहर में और किन किन लोगों को वाहन बेचे है.
इस संबंध में सीएसपी अखिलेश गौर व टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि किलकारी गार्डन ठक्करग्राम में रहने वसीम नामक युवक के घर के पास मारुति सुजुकी कंपनी की बिटारा ब्रेजा कार बिना नम्बर के संदिग्ध हालात में खड़े होने की खबर मिली. जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, देखा तो बिना नम्बर की ब्रेजा बिटारा कार मिली. कार के संबंध में वसीम नामक युवक से पूछताछ की गई. वसीम कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया, कार के चेचिस व इंजन की जांच की तो दोनों नम्बर नष्ट किए जा चुके थे. कार को जब्त कर पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त रसीद के साथ मिलकर पुराने वाहन राजस्थान व हैदराबाद से पुराने वाहन खरीदकर जबलपुर में बेचने के संबंध में बताया. उसने राजस्थान से फारुख नामक युवक से ब्रेजा व हैदराबाद में मनोहर यादव से आर्टिका कार क्रमांक एमपी 04 सी जेड 5742 भी पांच लाख रुपए खरीदना बताया. इसके बाद आर्टिका कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अशरफ को 5 लाख 10 हजार रुपए में बेच दी. पुलिस ने अशरफ के पास से कार व स्कूटी बरामद कर ली. पुलिस ने रसीद को सारा सिटी अमखेरा गोहलपुर व अशरफ को मदार टेकरी में दबिश देकर दबिश देकर पकड़ा.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी-
-वसीम पिता मोहम्मद अब्दुल वहीद उम्र 33 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम किलकारी गार्डन हनुमानताल
-रसीद पिता अहमद खान उम्र 44 वर्ष निवासी सारा सिटी अमखेरा गोहलपुर
-अशरफ पिता शहीद अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल
-वसीम एवं अशरफ से 20 लाख रुपए के वाहन बरामद किए गए है.
पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय
जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज
जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!
जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!
Leave a Reply