पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा, गोसलपुर, खितौला व मझगवां में चोरी व ठगी करने वाले राजस्थान के दम्पति व एक रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा विजय नगर व गढ़ा में हुई चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी के कब्जे से चोरी किए गए करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए है. पुलिस अब इन सभी आरोपियों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस आशय की जानकारी एसपी टीके विद्यार्थी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.
एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि गोसलपुर निवासी अनुराग सोनी की गांधीग्राम बुढ़ागर में नैना ज्वेलर्स नाम से दुकान है. जहां पर 2 जून को सुभाष पिता जुग्गालाल नायक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान अपनी पत्नी गुड्डी व रिश्ते की बहन मायावती के साथ आया. उसने स्वयं को प्लास्टिक के सामान का व्यापारी बताते हुए कहा कि रुपयों की जरुरत है सोने का पनवा रखकर 25 हजार रुपए दे दो. अनुराग ने चेक करने के बाद 25 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद जब उक्त पनवा को जबलपुर टंच कराने ले गया तो पता चला कि पनवा में सिर्फ सोने की परत है, अंदर चांदी है. पुलिस ने अनुराग सोनी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी. पुलिस की टीम ने तलाश करते हुए तीनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होने ठगी करना स्वीकार लिया. पुलिस ने तीनों थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने ग्राम ब्यौहारी शहडोल में भी इसी तरह की ठगी की थी. इसके अलावा सुभाष नायक ने ग्राम गांधीग्राम गोसलपुर में 2 घर, सिहोरा क्षेत्र केे 3 घर, खितौला क्षेत्र केे 1 घर व मझगंवा क्षेत्र के 3 घरो में चोरी करना स्वीकार किया.
विजय नगर, कोतवाली, गोहलपुर में हुई चोरी का खुलासा-
पुलिस ने रामअनुज उर्फ शुभम जायसवाल व कन्हैया सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कोतवाली क्षेत्र से दो वाहन, गोहलपुर से सोने, चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 11 ग्राम सोने एवं 85 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए है.
दुकान में चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कालेज के सामने रहने वाले भजनलाल असरानी के घर व दुकान में काम करने वाले नौकर हिमांशु पटेल ने सोने व चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने भजनलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसने चोरी किए गए जेवरों को अपने घर में छिपाना बताया. पुलिस ने हिमांशु की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के दो कंगन, 3 चेन, 1 लाकेट, 6 बाले, 3 अंगूठी, चांदी के 6 सिक्के, दो पायल एवं दो जोड़ बिछिया बरामद की गई है.
इन क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें-
एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि जबलपुर के खितौला में एक चोरी, विजय एक, मझगवां 3, सिहोरा 3, गोसलपुर 3, गढ़ा क्षेत्र में हुई एक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है.
आरोपियों से बरामद किए गए जेवर-
चोरी किए गए 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद
-थाना गोसलपुर, सिहोरा, खितौला व मझगवां में गिरफ्तार किए गए आरोपी
-सुभाष पिता जुग्गालाल नायक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान
-गुड्डी पति सुभाष नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान
-मायावती पति पप्पूराम नायक वर्ष 50 निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान
थाना विजय नगर में गिरफ्तार आरोपी-
-रामअनुज उर्फ शुभम पिता श्यामजीत जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी एचपी गैस एजेंसी के सामने किसानी मोहल्ला बरेला
-कन्हैया पिता कमल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सोनू किराना दुकान के सामने राजीव नगर चेरीताल कोतवाली
-थाना गढा में गिरफ्तार आरोपीरू.
हिमांशु उर्फ सीताराम पिता स्व. पारस पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी शहपुरा भिटौनी थाना शहपुरा हाल मीत चौराहा न्यू शास्त्री नगर तिलवारा
आरोपियों को गिरफ्तार करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
चोरी व ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा, थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी गोसलपुर अनिल मिश्रा, थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी, थाना प्रभारी विजय नगर संदीपिका ठाकुर, थाना गोसलपुर में पदस्थ एसआई सतीश अनुरागी, राजू प्रसाद चौधरी, आरक्षक सतेन्द्र बिसेन, थाना गढा के एसआई प्रशांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम, आरक्षक सचिन, संतोष, राहुल, अनिल, चालक आरक्षक राजेश्वर मिश्रा, पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजय यादव, साईबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं थाना विजय नगर एसआई सुरेश सिंह, बेनीराम उइके, आरक्षक विनय सिंह, बलराम वरकडे, सायबर सेल के आरक्षक आदित्य व पुलिस लाईन के एएसआई विजय शुक्ला, राजेश पाण्डेय की साराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-21 जून योग दिवस पर जबलपुर आ सकते है पीएम नरेन्द्र मोदी, प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय
Leave a Reply