Jabalpur: शहपुरा-पाटन टोलनाका के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन, कहा बढ़े हुए रेट वापस लिए जाए

Jabalpur: शहपुरा-पाटन टोलनाका के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन, कहा बढ़े हुए रेट वापस लिए जाए

प्रेषित समय :18:42:05 PM / Mon, Jun 5th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा टोलनाका में एमपीआरडीसी द्वारा की जा रही वसूली को लेकर आज कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने टोलनाका बंद करने की मांग करते हुए कहा कि जबलपुर से पाटन जाने वाले रास्ते पर कामर्शियल वाहनों से टोल वसूला जा रहा था. लेकिन दरों में अचानक तीन गुना वृद्धि कर दी गई. जिससे छोटे-छोटे वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले में पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने बताया कि ठेकेदार ने टोल टैक्स के रेट तीन गुना बढ़ा दिए. जिससे कामर्शियल वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इन्ही बातों को लेकर आज कांग्रेसजनों व किसानों ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि इस तरह की वसूली बंद नहीं की गई तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करेगें. विधायक श्री अवस्थी ने यह भी कहा कि पाटन क्षेत्र में मटर के अलावा अन्य फसलें भी होती है  टोल से निकलने वाले सभी कृषि वाहन, अनाज लेकर जाने वाले किसानों के वाहनों से किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए. एसडीएम ने कांग्रेसजनों व किसानों की मांगों को सुनकर कहा कि इस मामले में एमपीआरडीसी के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का हल निकाला जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

21 जून योग दिवस पर जबलपुर आ सकते है पीएम नरेन्द्र मोदी, प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

राजस्थान-तेलंगाना से वाहन खरीदकर फर्जी तरीके से जबलपुर में बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दो कार, एक दो पहिया बरामद

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

एमपी के जबलपुर में 6 जगह NIA का छापा

Leave a Reply