WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 469 रन, सिराज ने झटके 4 विकेट, भारत को झटका, रोहित सस्ते में आउट

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 469 रन, सिराज ने झटके 4 विकेट, भारत को झटका, रोहित सस्ते में आउट

प्रेषित समय :19:36:53 PM / Thu, Jun 8th, 2023

लंदन. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है.आज मुकाबले का दूसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए. टीम को यहां तक पहुंचाने के लिए शुरुआत में डेविड वॉर्नर ने 43 रनों की इफेक्टिव पारी खेली. वहीं भारत ने 30 रनों पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया है.

डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने 121 और ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शतकीय पारियां खेलीं और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. आखिर में एलेक्स कैरी ने 48 रन जोड़े.
टीम इंडिया के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने कमाल किया. उन्होंने 4 विकेट निकाले. 2-2 विकेट मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर को मिले. एक सफलता जडेजा के हाथ भी लगी. टीम इंडिया ने पहले दिन सिर्फ 3 विकेट निकाले थे, लेकिन दूसरे दिन खेल की शुरुआत होते ही शानदार वापसी की और पूरी टीम को 469 रनों पर रोक दिया है.

पहले दिन का ऐसा रहा हाल

पहले दिन का खेल 85 ओवर में खत्म हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे.. ट्रैविस हैड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 251 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, नंबर 1 पर बनाई जगह

ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट सिस्टम में किया बदलाव, एक मैच जीतने पर मिलेंगे 12 अंक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिराज की जगह इशांत को मिला मौका

आईसीसी ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिये फॉलोऑन नियमों का ऐलान

Leave a Reply