पटना. पटना से रांची के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू हो गया. रांची पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया. भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग से बरकाकाना तक ट्रेन में सफर किया. ट्रायल ट्रेन में सांसद के सफर पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं एक रेल अधिकारी ने ट्रायल रन पर सांसद के सफर को अनुचित बताया.
पटना से सोमवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन रांची के लिए रवाना हो गई. इस दौरान स्टेशन पर लोगों की भीड़ दिखी. लोग ट्रेन के साथ सेल्फी लेते नजर आए. ट्रेन को दोपहर 1 बजे रांची पहुंचना था, लेकिन वह निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही पहुंच गई. ट्रेन वहां से वापस पटना के लिए निकल गई है.
वहीं, ट्रायल रन में सांसद के सफर पर लोग सवाल कर रहे हैं. रेलवे अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ट्रायल रन में सांसद सफर नहीं कर सकते. सांसद की वजह से किसी ने उन्हें नहीं रोका.
छह स्टेशनों पर स्टॉपेज
पटना से रांची के बीच 6 स्टेशन पर वंदे भारत रुकेगी. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में स्टॉपेज दिया गया है. हालांकि, गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया है. बाकी के चार स्टेशनों पर स्टॉपेज का समय तय किया जाना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JABALPUR: पटना में पकड़ा गया ठगी का आरोपी, केवायसी अपडेट करने के नाम पर की 1.95 लाख रुपए की धोखाधड़ी
बिहार: जातिगत जनगणना पर पटना हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
पटना हाईकोर्ट से बिहार सरकार को बड़ा झटका, जातिगत जनगणना पर लगाई अंतरिम रोक