रिलीज से पहले ही हिट हो गई आदिपुरुष, कमाए 210 करोड़ रुपये

रिलीज से पहले ही हिट हो गई आदिपुरुष, कमाए 210 करोड़ रुपये

प्रेषित समय :10:55:37 AM / Wed, Jun 14th, 2023

डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म के रिलीज में अब बस 1 ही दिन बचा है और 16 जून को देशभर में रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसकी खूब चर्चा है. प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष बड़े बजट की फिल्म हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट से बनी है.

फिल्म रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर्स ने 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. दरअसल फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म के ओटीटी और टीवी राइट्स की बड़ी डील हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘फिल्म के तेलंगाना और आंध्रप्रेदश में फिल्म के राइट्स की करीब 150 करोड़ रुपये में हुई है. वहीं हिंदी बेल्ट में 120 करोड़ रुपये में राइट्स बेचे गए हैं.’ ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही 210 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है.

रविवार शाम 6 बजे तक, भूषण कुमार द्वारा निर्मित ओम राउत निर्देशित तीन नेशनल चैन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 36,000 टिकट बेच चुकी है. आदिपुरुष 23,000 से 25,000 टिकटों के आसपास के काउंटरों को आधी रात तक बंद करेंगे. आदिपुरुष इस आने वाले शुक्रवार को रिलीज हो रही है और 24 घंटे पूरे होने से पहले ही फिल्म ने अच्छे नंबर्स लाकर अपना जलवा दिखा दिया है. बीती रात 11:30 बजे तक, प्रभास स्टारर ने अकेले हिंदी वर्जन से 1.40 करोड़ की कमाई की है. इसमें 3डी वर्जन से 1.35 करोड़ ग्रोस शामिल हैं, जो 36,000 से अधिक टिकटों की बिक्री के बराबर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Adipurush Trailer: आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास और कृति के रोल ने जीता फैंस का दिल

‘आदिपुरुष’ का मोशन पोस्टर आउट, राम अवतार में फिर छाया प्रभास का लुक

Mumbai: 1000 करोड़ के फिल्म स्टूडियोज पर चला बुलडोजर, रामसेतु और आदिपुरुष जैसी फिल्मों की हुई थी शूटिंग

हनुमान जयंती पर आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी, भक्ति में लीन दिखे पवनपुत्र