तमिलनाडू के CM एमके स्टालिन ने भाजपा को दी चेतावनी, DMK के कार्यकर्ताओं को न दिलाए गुस्सा

तमिलनाडू के CM एमके स्टालिन ने भाजपा को दी चेतावनी, DMK के कार्यकर्ताओं को न दिलाए गुस्सा

प्रेषित समय :20:44:21 PM / Thu, Jun 15th, 2023

तमिलनाडू. बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद सीएम एमके स्टालिन ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि डीएमके के कार्यकर्ताओं को भड़काएं नहीं. सीएम श्री स्टालिन ने 10 साल पहले दी गई शिकायत पर बालाजी को जल्दबाजी में गिरफ्तार करने की जरूरत पर भी प्रश्र चिन्ह लगाए है.

सीएम श्री स्टालिन ने कहा कि मैं जांच को गलत नहीं ठहरा रहा हूं, लेकिन सेंथिल एक सामान्य व्यक्ति नहीं है, वे पांच बार विधायक रह चुके है. दूसरी बाद मंत्री है, इसके बाद भी उन्हे एक आतंकवादी की तरह  सवाल क्यों करते हैं. स्टालिन ने दावा किया कि सेंथिल बालाजी के सहयोग के लिए राजी होने के बाद भी ईडी ने दबाव बनाया है. यही कारण है कि सेंथिल बालाजी ने सीने में दर्द होने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा. सीएम स्टालिन ने यह भी कहा है कि ईडी व आयकर द्वारा छापे कुछ और नहीं बल्कि भाजपा का विरोध करने वालों के खिलाफ डराने की रणनीति है. उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध करने वालों को डराना- मकाना भाजपा की आदत बन गई है. यह पूरे भारत में विभिन्न राज्यों में एक ही स्क्रिप्ट के साथ इस अलोकतांत्रिक कार्य अपनाया जा रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमूल दूध पर तमिलनाडू में छिड़ा विवाद, सीएम स्टालिन ने अमित शाह को लिखा पत्र

तमिलनाडू की भाषा की राजनीति और मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा जनहित की बात