अमूल दूध पर तमिलनाडू में छिड़ा विवाद, सीएम स्टालिन ने अमित शाह को लिखा पत्र

अमूल दूध पर तमिलनाडू में छिड़ा विवाद, सीएम स्टालिन ने अमित शाह को लिखा पत्र

प्रेषित समय :15:51:48 PM / Thu, May 25th, 2023

चैन्नई. तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन ने आज केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनका ध्यान तमिलनाडु के मिल्क-शेड क्षेत्र में अमूल की दूध खरीद से उत्पन्न मुद्दों की ओर आकर्षित किया. स्टालिन ने अपने पत्र में लिखा कि कुछ अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में डेयरी सहकारी समितियां 1981 से प्रभावी ढंग से काम कर रही हैं. जिससे ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों व उपभोक्ताओं दोनों को लाभ हो रहा है. आविन उनका सर्वोच्च सहकारी विपणन संघ रहा है.

आविन के तहत लगभग 9673 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही हैं. वे लगभग 4.5 लाख सदस्यों से प्रति दिन 35 लाख लीटर दूध खरीदते हैं. स्टालिन ने लिखा कि मौजूदा व्यवस्था के तहत सहकारी समितियों द्वारा वर्ष भर दुग्ध उत्पादकों को पारिश्रमिक व समान कीमतों का आश्वासन दिया जाता है. तमिलनाडु में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और बनाए रखने के लिए आविन दुग्ध उत्पादकों के पशुओं के लिए पशु चारा, खनिज मिश्रण, पशु स्वास्थ्य देखभाल व प्रजनन सेवाएं जैसे विभिन्न इनपुट भी प्रदान करता है. उन्होने यह भी लिखा कि हमारे देश में सबसे कम कीमतों पर उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध व दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करता है. इस प्रकार आविन ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों की आजीविका में सुधार करने और उपभोक्ताओं की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमूल दूध पर गर्माई सियासत, कर्नाटक में राज्य के किसानों के समर्थन में उतरे व्यवसायी, यह है विवाद

अमूल ने फिर दिया जोर का झटका, 2 रुपए बढ़ाए दूध के दाम, बढ़कर इतना हुआ दाम

अमूल ने दूध के दाम में की 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी

अमूल समेत देश की तीन बड़ी कंपनियों ने बढ़ाए दूध के दाम, अब बढ़कर यह हुए रेट

Inflation: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम

अमूल और मदर डेयरी ने फिर बढ़ाये दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा

अमूल ने की किराना बाजार में एंट्री, बाजार में पेश किया ऑर्गेनिक गेहूं आटा

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

Leave a Reply