नई दिल्ली. एशिया कप हैब्रिड मॉडल में पाकिस्तान व श्रीलंका के खेला जाएगा. इस घोषणा आज एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कर दी है. 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. एसीसी द्वारा जारी की गई वैन्यू सूची में शहरों के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है.
बताया गया है कि इस सीजन के 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, वहीं जबकि 9 मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा. इन मुकाबलों के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 13 टीमें को दो समूहों में बांटा गया है. हर ग्रुप की दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी. सुपर-4 राउंड के टॉप पर रहने वाली टीमें के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. गौरतलब है कि एशिया कप के मौजूदा सीजन की मेजबानी विवादों में रही है. एसीसी ने इसके आयोजन का जिम्मा पाकिस्तान को दिया था. लेकिन एसीसी के अध्यक्ष व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में भारतीय टीम भेजने से इंकार कर दिया. ऐसे में पाकिस्तान ने वल्र्ड कप में टीम भेजने से इंकार कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार जूनियर एशिया कप जीता
Team India एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, बीसीसीआई ने किया ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को मात देकर 7वीं बार बनीं एशिया कप चैंपियन
महिला क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 13 रनों से हाराया
एशिया कप टी-20 में भारत को पाकिस्तान नेे 13 रनों से हराया, निदा डार ने खेली 56 रन की पारी