ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद का आरोप, मेरा संसद में यौन उत्पीडऩ हुआ, कहा महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है ये जगह

ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद का आरोप, मेरा संसद में यौन उत्पीडऩ हुआ, कहा महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है ये जगह

प्रेषित समय :19:57:58 PM / Thu, Jun 15th, 2023

कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया की एक महिला सांसद लिडिया थोर्प ने संसद भवन में उनके साथ यौन उत्पीडऩ किए जाने का आरोप लगाया है. संसद में अपने संबोधन में लिडिया थोर्प ने कहा कि मुझ पर ताकतवर लोगों ने अश£ील कमेंट्स किए, गलत तरीके से छूआ. संसद आज महिलाओं के काम करने के लिए सुरक्षित नहीं है. 

ऑस्ट्रेलियाई सांसद लिडिया थोर्प ने कहा कि सेक्शुएल असॉल्ट का अर्थ किसी के लिए अलग हो सकता है. उन्होंने कहा मुझे ऑफिस से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा था, मैं पहले दरवाजे को थोड़ा सा खोलकर देखती थी कि बाहर कोई है तो नहीं. यहां तक कि मैं जब भी बिल्डिंग में एंटर करती तो मैं किसी को साथ रखती थी. सांसद लिडिया ने ये भी कहा कि उन्हीं की तरह कई और भी हैं जिनके साथ ऐसा हुआ लेकिन वो अपना करियर खत्म होने के डर से आगे नहीं आईं. वहीं एक पूर्व सांसद अमेंडा स्टोकर ने भी लिडिया का साथ दिया है. उन्होंने बताया कि 3 साल पहले डेविड वैन ने मुझे दो बार गलत तरीके से छूआ था. इधर सांसद डेविड वैन ने लिडिया थोर्प के लगाए गए सेक्शुएल एसॉल्ट के आरोपों डेविड वैन ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा लिडिया ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा है वो पूर्णत: गलत है. उनके आरोपों की जांच होनी चाहिए. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने डेविड को पार्टी रूम से बाहर कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि संसद में वो पार्टी के सांसदों के साथ नहीं बैठेंगे. ऑस्ट्रेलिया का संसद 2021 से ही सेक्शुएल हैरेसमेंट के विवादों घिरा हुआ है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया की सरकारी कर्मचारी ने अपने कलीग ब्रूस लेहर्मन पर आरोप लगाए थे कि उसने 2019 में शराब पीने के बाद ऑफिस के काउच पर उसका रेप किया था. तभी एक सरकारी जांच में यह तथ्य सामने आए थे कि ऑस्ट्रेलिया की संसद में सेक्शुअल हैरेसमेंट व परेशान करने वाले कई मामले हैं. संसद में काम करने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति ने कहा कि उनके साथ इस तरह की घटना हुई हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में आगरूतीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरे स्टूडेंट्सए कुछ ने कूदकर जान बचाई

हाईकोर्ट ने कहा- पेड़ जीवित प्राणी है, दिल्ली में नहीं दी जाएगी पेड़ों की छंटाई की अनुमति

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 5.4 की तीव्रता, घबराये लोग घरों से निकले

Haryana: किसानों ने सूरजमुखी की एमएसपी के लिए की महापंचायत, दिल्ली जाने वाले एनएच को किया जाम

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: दिल्ली में नहीं चलेगी ओला, उबर और रैपिडो की बाइक टैक्सी