नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई। जब संस्कृति कोचिंग सेंटर में दोपहर 12 बजे आग लग गई। आग लगते ही जान बचाने के लिए छात्र तीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरने लगे। यहां तक कि कुछ छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना बत्रा सिनेमा के समीप ज्ञाना बिल्डिंग में हुई है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार बत्रा बिल्डिंग के मीटर में अचानक आग लग गई। आग ने तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया, जहां पर सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर है। आग की लपटें देख कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे कूद गए, जिससे उनके शरीर पर चोट आई। कुछ छात्र तारों के सहारे नीचे आए हैं। जिस सेंटर में आग लगी वहां पर 200 से ज्यादा छात्र मौजूद रहे, यहां पर फायर एग्जिट न होने कारण ही छात्र खिड़की से कूद गए।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नई दिल्ली में एशियन लिटरेरी कोन्फ़्लुएन्स एक सफल साहित्यिक पहल
नई दिल्ली. मशहूर हस्तियों के पास अन्य सभी नागरिकों की तरह अधिकार हैं
जापान के पीएम नई दिल्ली पहुंचे, अगले 5 साल में भारत में करेंगे 42 बिलियन डॉलर का निवेश