उत्तर भारत, भीषण गर्मी की चपेट में, यूपी, बिहार में 98 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अत्यधिक लू का एलर्ट

उत्तर भारत, भीषण गर्मी की चपेट में, यूपी, बिहार में 98 लोगों की मौत, मौसम विभाग का अत्यधिक लू का एलर्ट

प्रेषित समय :14:57:06 PM / Sun, Jun 18th, 2023

नई दिल्ली. उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. पिछले तीन दिनों में भीषण गर्मी के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश में कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में 54 लोगों की मौत हुई. वहीं, बिहार में 44 लोगों की मौत हुई.

15-17 जून तक उत्तर प्रदेश के बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती कम से कम 54 लोगों की मौत हुई. इन तीन दिनों में इस अस्पताल में 400 लोग बुखार, सांस लेने में परेशानी और अन्य परेशानियों के चलते भर्ती हुए थे. मरने वाले अधिकतर मरीज की उम्र 60 साल से अधिक थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मरने वाले लोग किसी न किसी बीमारी से पीडि़त थे और अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई थी.

अधिकारियों के अनुसार 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को शाम चार बजे तक 11 लोगों की मौत हुई. इतनी अधिक मौत के कारण की तलाश के लिए लखनऊ से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह ने बताया कि मरीजों और कर्मचारियों को हीट स्ट्रोक के खतरे से बचाने के लिए अस्पताल में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर की व्यवस्था की गई है.

बिहार में भीषण गर्मी से 44 लोगों की मौत

बिहार में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां लू और भीषण गर्मी के चलते पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है. 35 लोगों की मौत पटना में हुई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 19 और पीएमसीएच में 16 मरीजों की मौत हुई. राज्य के अन्य जिलों में 9 लोगों की मौत हुई. बिहार के 11 जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है. शनिवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. पटना में स्कूलों को 24 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है.

बिहार में 18 और 19 जून के लिए अत्यधिक लू का अलर्ट जारी

मौसम कार्यालय ने 18 और 19 जून को बिहार के लिए अत्यधिक लू का अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट से प्रभावित जिले औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और अरवल हैं. पटना, बेगूसराय, खगडिय़ा, नालंदा, बांका, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय को ऑरेंज अलर्ट मिला है, जबकि पूर्वी चंपारण, गया, भागलपुर, जहानाबाद और पूर्वी चंपारण को येलो अलर्ट मिला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Bihar: समस्तीपुर में गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, अफरा-तफरी, ट्रेन से उतरकर भागे यात्री, मौके पर पहुंचे डीआरएम

Bihar : नीतीश कुमार को झटका, इस्तीफा देकर बोले जीतन राम मांझी के बेटे, मेरी पार्टी को था खतरा

Bihar : पटना में धीरेंद्र शास्त्री के कथास्थल पर भीषण गर्मी से बिगड़ी लोगों की तबीयत, दिव्य दरबार रद्द

Bihar: मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान गैस लीक से लगी आग, 3 की मौत, 6 घर चपेट में आए

Bihar: एनएच-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से भिड़ी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत