विवाद के बाद आदिपुरुष में बदल गए 'हनुमान जी' के डायलॉग्स

विवाद के बाद आदिपुरुष में बदल गए

प्रेषित समय :09:47:45 AM / Thu, Jun 22nd, 2023

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लोगों में फिल्म को देखने का जितना जोश था, वह पहले दिन ही धरा का धरा रह गया। फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों के पचड़े में फंस गई है। मूवी में हनुमान भगवान 'तेल तेरे बाप का' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी दृश्यों और इस तरह के डायलॉग को सुनने के बाद लोगों का आदिपुरुष के मेकर्स और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर गुस्सा फूटा है। देशभर में 'आदिपुरुष' मेकर्स की फजीहत हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान हनुमान के संवाद बदले हुए नजर आ रहे हैं।

''कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की....'' आदिपुरुष के विवादित डायलॉग्स में मेकर्स ने बदलाव कर दिया है. अब डायलॉग है.. 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही.'.....लेकिन लिप्सिंग ने सारा खेल खराब कर दिया है. सुनाई भले लंका दे लेकिन दिखाई बाप ही दे रहा है. इससे बड़ी चूक क्या ही होगी?

'हनुमान जी के हों या रावण के, मेकर्स उन पांच डायलॉग्स को चेंज करने पर काम कर डाला है, जो दर्शकों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही थी. फिल्म इन सभी चेंजेस के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. फिल्म के मेकर्स और मनोज मुंतशिर ने इन पांच डायलॉग्स को लेकर खासी नाराजगी झेली है. फिल्म पर जितना और जिस कदर प्रभाव पड़ना था वो पड़ चुका.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आदिपुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग्स में होंगे बदलाव, मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दी जानकारी

CG में आदिपुरुष बैन हो सकती है, CM भूपेश बघेल ने कहा- हनुमान जी से बजरंग दल जैसे डायलॉग बुलवाए गए

Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी में आदिपुरुष का विरोध, संतों ने कहा- सुधर जाएं फिल्म मेकर्स, वरना...

रिलीज से पहले ही हिट हो गई आदिपुरुष, कमाए 210 करोड़ रुपये